भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनता से डायरेक्ट कनेक्शन रखेने वाले है दरअसल पीएम मोदी का अपना एक नया व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है। इस चैनल के माध्यम से लोग सीधे पीएम से जुड़ सकते हैं। यह मेटा का नए फीचर है जिसके मुताबिक एक चैनल के जरिए चैनल का एडमिन संदेश, फोटो, वीडियो, स्टीकर भेजने के साथ किसी मुद्दे पर वोटिंग भी करा सकता है। इस कमाल के नए फीचर के जरिए लोग अब अपने पसंदीदा सेलेब्रेटीज के चैनल को फॉलो करके उनसे डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे है।
पीएम ने चैनल पर शेयर की नए संसंद भवन की तस्वीर
प्रधान मंत्री मोदी के आधिकारिक एक्स हैन्डल से ट्वीट के साथ एक लिंक साझा करते हुए उनके नए व्हाट्सएप चैनल के बारे मे जनता को अवगत करवाया गया, ट्वीट मे पीएम ने कहा की व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होकर रोमांचित हूं। यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। यहां जुड़े रहें. पीएम मोदी ने अपने नए व्हाट्सएप चैनल पर जनता के साथ हाल ही मे नए संसद भवन की एक तस्वीर भी शेयर की है।
कैसे करे पीएम के WhatsApp Channel को फॉलो
व्हाट्सएप के इस नए फीचर व्हाट्सएप चैनल का लाभ लेने के लिए आपका व्हाट्सएप Updated होना जरूरी है, अगर आपका व्हाट्सएप Updated नहीं है तो सबसे पहले आपको उसे Update करना होगा , इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।ओपन करने के बाद Status की जगह अब आपको Update का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर क्लिक करते ही आपको व्हाट्सएप चैनल नजर आने लगेंगे। आपको Find Channels के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और नरेंद्र मोदी लिखना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएम मोदी का चैनल आ जाएगा, जिसे आप + बटन को टैप करके फॉलो कर सकते हैं।