मुंबई। रामायण के कुछ अंश समेटे पर्दे पर आ रही “आदिपुरुष” वह कमाल दिखाने जा रही है, जो बीते कुछ सालों से किसी फिल्म में नहीं दिखाया। एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया की चर्चा देख कर लग रहा है कि सिनेमाघरों में भारी भीड़ लगने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है की रिलीज के पहले ही वीकेंड वाले शो के करीब 5 लाख टिकट एडवांस बुक हो गए हैं। पीवीआर, आईनॉक्स सहित दूसरे मल्टीप्लेक्स में लाखों की तादाद में एडवांस टिकट बुक हो गए हैं। हालात यह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद खिड़की पर लंबी लाइनें लग सकती हैं। इन लंबी लाइनों के बाद भी कुछ दर्शकों को निराश ही वापस जाना पड़ेगा, क्योंकि सीटें तो पहले से बुक हैं।
2200 रु का टिकट
आदि पुरुष के टिकट भी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। मेट्रो सिटी के कुछ चुनिंदा टॉकीज में इसके टिकटों की कीमत 2200 से 3000 रुपए तक बताई जा रही है। छोटे शहरों में भी टिकटों के भाव 500 रु के आसपास ही रहने वाले हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद इनके दाम और भी ऊपर जा सकते हैं। आसार बन रहे हैं कि शुरुआती दो हफ्तों तक तगड़ा माहौल रहेगा । टिकट मिलना मुश्किल होगा। एक आंकड़ा यह भी है कि रिलीज के पहले ही फिल्म ने करीब 500 करोड रुपए कमा लिए हैं। इसमें एडवांस टिकट का पैसा शामिल नहीं है। फिल्म से जुड़े अधिकार बेचकर यह कमाई हुई है।
फिल्मों के बाहुबली प्रभास
प्रभास एक बार फिल्म फिल्मी दुनिया के बाहुबली साबित हुए हैं। आदिपुरुष के पहले भी जब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए आई थी, तो वह प्रभास की ही फिल्म बाहुबली थी । कोरोना के बाद से दर्शकों का सूखा झेल रहे बॉक्स ऑफिस को दीवानों की सुनामी मिलने के पूरे आसार हैं।