देश में लोकसभा चुनाव शुरू है। अब तक तीन चरण के मतदान हो चुके है, वहीं 13 मई को चौथे चरण के मतदान होना है। आंध्र प्रदेश में 13 मई को ही मतदान होना है। इसी बीच चुनाव आयोग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी सख्ती से जांच कर रही है और आंध्र प्रदेश में कैस की ज़ब्ती हुई है। आंध्र प्रदेश के NTR जिले के गारिकापाडु चेक पोस्ट पर ट्रक से 8 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं और उसी ट्रक से दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
NTR जिले के गारिकापाडु चेक पोस्ट पर पुलिस जांच के समय एक ट्रक पर संदेह हुआ। ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि ट्रक के केबिन में पाइप से लदी लॉरी में नकद छिपाया हुआ था। पुलिस ने जब उसे निकालकर देखा तो लगभग 8 करोड़ रुपये छिपाए हुए थे। ट्रक से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि, “यह पैसा वे हैदराबाद से गुंटूर ले जा रहे थे, लेकिन यह नहीं पता की ये पैसे किस काम के लिए जा रहे हैं”। पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि, इस राशि को जिला जांच टीम को सौंपा जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारी इस मामले की पूरी जांच करेंगे।
बता दें कि, इससे पहले भी चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद से करीब 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा बेहिसाब कैश ज़ब्त कर चुके हैं। दरअसल, चुनाव आयोग राज्य और केंद्र की एजेंसियों के साथ मिलकर इस तरह की कार्यवाही को अंजाम देता है। चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव ऐलान के बाद एमपी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान से 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज़ब्ती की गई है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले इन्हीं राज्यों से 239.15 करोड़ रुपये की ज़ब्ती हुई थी।