नई दिल्ली/ इंदौर : देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश से फसलें खराब हो गई हैं। प्याज को भी भारी नुकसान हुआ है। इसकी कीमतें आने वाले दिनों में 60-70 रुपए किलो होने की आशंका जताई गई है। इंदौर की देवी अहल्या बाई होलकर फल-सब्जी मंडी के सूत्रों के मुताबिक अभी प्याज के दाम काबू में हैं, लेकिन ज्यादा बारिश की वजह से भाव आसमान छू सकते हैं। भाव अभी अच्छी क्वालिटी का 17 से 20 रुपए किलो है। मीडियम के भाव 13 से 14 रुपए और हलके माल के भाव 12 रुपए किलो हैं।
ये हफ्ता है महत्वपूर्ण
हफ्ते-पंद्रह दिन तक बारिश का दौर नहीं थमा तो प्याज 60-70 रुपए किलो या इससे भी ऊपर पहुंच सकता है। इंदौर मंडी में अच्छे प्याज की आवक कम है। चौमासा (बारिश के चार महीने) में प्याज की खपत कम रहती है, इसलिए दाम अभी काबू में हैं, लेकिन दशहरे के बाद दाम में तेजी हो सकती है। मंडी में लहसुन भी सात से आठ हजार कट्टे आ रही है। भाव 12 से 15 रुपए हैं। अदरक के दाम भी डेढ़ सौ से दो सौ रुपए किलो हैं। औरंगाबाद और जलगांव से आवक कमजोर है। टमाटर के दाम भी बेस्ट क्वालिटी 120 रुपए किलो हैं। हलका माल 60 से 80 रुपए किलो है।