रविवार को, 16 जिलों में बारिश के साथ ताजगी आई है । इसके बाद, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट हैं, जबकि बाकी जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में 6 दिनों से जारी बारिश ने सूखे के खतरे को कम कर दिया है। लम्बे समय से प्रदेश सूखे से जूझ रहा था जिससे प्रदेशभर के किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित थे। लेकिन अब बारिश के लौटने से किसान को कहीं न कहीं रहत मिली है।मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। आज सोमवार को 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, बाकी अन्य जिलों में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 12-13 सितंबर से 20 सितंबर तक तक प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिलेगी। ग्वालियर में 13 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले नए चक्रवाती घेरे के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा और 16 सितंबर तक यह चलेगा। वही इंदौर 12 से 18 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही सोमवार से उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इन जगह पर बारिश होने की संभावना।
भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की वर्षा की संभावना है।
नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, गुना, श्योपुरकलां और ग्वालियर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है ।
शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पटना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में घर चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
शिवपुरकलां, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, शिवनी, कटनी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।