Uttar Pradesh के Badaun जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। जहां सुबह एक स्कूल बस और स्कूल वैन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। दोनों स्कूल बस और स्कूल वैंन में कुल 20से ज्यादा बच्चे सवार थे। जिसमे 4 बच्चों और वैन ड्राइवर की बेटी समेत 5 की मौत हो गई है। साथ ही दोनों वाहनों में सवार 20 बच्चे घायल हैं, जहां 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस हादसे में घायल एक बच्चे ने अपने बयान मे कहा की बस ड्राइवर ने किसी और को बस चलाने के लिए दि थी वह नहीं चला रहा था। कोई नया ड्राइवर था आज बस में जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों बच्चों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। और घायल बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
हादसे के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम मनोज कुमार सहित एसएसपी ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का अच्छे तरीके से इलाज करने और इलाज में किसी तरह की कमी करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है की दोनों स्कूल बस की गति काफी तेज थी, जिसकि वजह दोनों बस driver हादसे के समय अपनी गति को control नहीं कर पाए। जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे,जहां चीख-पुकार मच गई।
हादसे मे हुई मौत व घायल बच्चों के नाम
इस स्कूल बस हादसे में 20 से ज्यादा बच्चे शिकार हुए है, जिसमे बस ड्राइवर सहित5 लोगों की मौत व 20 से ज्यादा बच्चे घायल हुए है।
बस हादसे में मरने वाले बच्चों के नाम
बस ड्राइवर,ओमेंद्र ,कौशल्या,उसावां,खुशी,हर्षित।
घायल बच्चों के नाम
आयुष,कौशल,इशितापाल ,सर्वज्ञ शर्मा, अरुण,अवधेश पारूल,रश्मि ,अतुल पुत्र भाग्यश्री,इंद्रजीत रुद्र प्रताप सिंह,प्रियांशी ,पवन कुमार ,शिवम,अंशु ,संजय ,परी प्रियांशी ,मानव सिंह ।