Israel और Hamas के युद्ध के बीच भारत ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तैयारियां तेज कर ली हैं। खबर है कि भारत भी अब ‘Iron Dome’ स्थापित करने की योजना बना रहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि देश के कई अहम स्थानों पर 2028-29 तक देशी Iron Dome तैनात हो जाएगा, जो लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइल जैसे हमलों से रक्षा करेगा। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
Israel के पास है Iron Dome
युद्ध के बीच Israel का Iron Dome काफी चर्चा में रहा। दरअसल, यह एक बैटरी की सीरीज है जो रडार के इस्तेमाल से short range rockets का पता लगाती है और उन्हें खत्म कर देती हैपी न्यूज के अनुसार, American Defense company Raytheon ने बताया है कि हर बैटरी में तीन या चार लॉन्चर, 20 मिसाइल, एक रडार शामिल है।
काम कैसे करता है ?
जैसे ही रडार रॉकेट का पता लगाता है, तो सिस्टम जानकारी जुटाता है कि रॉकेट किसी आबादी वाली इलाके की ओर जा रहा है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो सिस्टम मिसाइल लॉन्च करता है और रॉकेट को तबाह कर देता है।
350 किमी तक करेगा मार
‘प्रोजेक्ट कुशा’ के तहत DRDO नए LR-SAM सिस्टम यानी Long Range Surface to Air Missile को तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि, Long Range Surveillance और Fire Control Radars वाले मोबाइल LR-SAM में अलग-अलग तरह की इंटरसेप्टर मिसाइलें भी होंगी, जो 150 किमी, 250 किमी और 350 किमी की रेंज तक दुश्मन को हवा में निशाना बना सकती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस सिस्टम में दुश्मन को मार गिराए जाने की संभावनाएं 80 फीसदी तक होंगी। वहीं, अगर लगातार फायर किया गया, तो ये संभावनाएं बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच जाएंगी। DRDO का कहना है कि LR- SAM सिस्टम लो रडार क्रॉस सेक्शन वाले हाई स्पीड टारगेट्स के खिलाफ ज्यादा असरदार होगा। ये कई संवेदनशील इलाकों को हवाई सुरक्षा देंगे।