भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के VCA स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर, 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड की तेज़ शुरुआत!
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। फिल सॉल्ट (43) और बेन डकेट (32) ने पहले विकेट के लिए तेज़ 75 रन जोड़ डाले। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड 300 पार कर सकती है, मगर भारत ने वापसी करते हुए जो रूट (19) और हैरी ब्रूक (0) के जल्दी विकेट झटके। मध्यक्रम में जॉस बटलर (52) और जैकब बेथेल (51) की पारियों के कारण, इंग्लैंड 248 के स्कोर तक पहुंची।
भारतीय गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन!
भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रविन्द्र जडेजा ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, वहीं पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा को भी 3 विकेट प्राप्त हुए। इसके अलावा शमी, पटेल और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।
भारत की खराब शुरुआत, गिल-अय्यर ने सम्भाला!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी खराब रही। यशस्वी जायसवाल (15) और रोहित शर्मा (02) जल्दी आउट हो गए। टीम का स्कोर एक समय पर 19-2 था, लेकिन श्रेयस अय्यर (59) और शुभमन गिल (87) ने स्थिति को संभालते हुए 94 की साझेदारी की।
अक्षर का योगदान!
अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (54) ने भी गिल का बखूबी साथ दिया और 108 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय टीम ने 11.2 ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया। शुभमन गिल “Man of the Match” चुने गए।
विपक्षी टीम की गेंदबाज़ी
इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए वही बेथेल और आर्चर को 1-1 विकेट मिला।
अगला मैच
अगला मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना सकता है।