भारत सरकार ने Samsung गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है। सरकार ने यूजर्स के एडिशनल सिक्योरिटी की वजह से फोन को तत्काल अपडेट करने की सलाह दी है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की सिक्योरिटी एडवाइस में लाखों Samsung गैलेक्सी यूजर्स के फोन की खामियों का जिक्र किया गया है। इन स्मार्टफोन में नए और पुराने दोनों तरह के फोन शामिल हैं।
कैसे अपने फोन को बचाएं
Samsung गैलेक्सी फोन के यूजर्स अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और फर्मवेयर को तुरंत अपडेट करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो Samsung मॉडल हैकिंग से जूझ सकते हैं। सिस्टम अपडेट न करने की वजह से डेटा चोरी हो सकता है। Samsung ने इन खतरों से बचने के लिए ही अपडेट करने का सुझाव दिया है।
अगर नहीं करेंगे अपडेट तो ये होगा नुकसान
- फोन का सिक्रेट कोड चोरी हो सकता है।
- फोन का लाउड कमांड हैक हो सकता है।
- प्राइवेर एआर इमोजी फाइलों में सेंधमारी हो सकती है।
- लॉक तोड़ा जा सकता है।
- फोन के प्राइवेट फाइल सार्वजनिक हो सकते हैं।
- फोन से मनचाहा कोड हासिल किया जा सकता है।
- फोन को पूरी तरह से हैक किया जा सकता है।
इन यूजर्स के लिए खास अलर्ट
कम्प्यूटर इमरजेंसी रिपॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) ने सिक्योरिटी रिस्क का हवाला देते हुए Samsung यूजर्स को स्मार्टफोन अपडेट करने के लिए कहा है। यह अलर्ट Samsung स्मार्टफोन के उन यूजर्स के लिए है, जिनका फोन अभी एंड्रॉयड 11, 12, 13 या 14 वर्जन पर चल रहा है। एजेंसी का कहना है कि, एंड्रॉयड 11, 12, 13 ,14 पर चल रहे Samsung के फोन में कुछ दिक्कतें हैं, जिनके चलते अटैकर आपको बिना पता चले आपके फोन में सेंध लगा सकता है।