भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को टीम इंडिया 5 विकेट से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने से भी रोक दिया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही।
बता दें कि सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी दिखाई दी थी। इंग्लैंड ने इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हराया था। जहां पहले मैच में टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम को 80 रनों पर ही समेट दिया था। हालांकि, टीम इंडिया ने इस तीसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड टीम से मिली इस हार का बदला ले लिया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा की, “हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाईं। इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया। अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता। मुझे अपनी टीम पर गर्व है, हमने आखिर तक हार नहीं मानी”।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरू से ही विकेट गंवाती रही और भारत के ऊपर शुरू से ही इंग्लैंड हावी रही हैं। भारत की ओर से केवल स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ही दोहरे अंकों तक पहुंच सकीं। जेमिमा ने सबसे ज्यादा 30 और स्मृति ने 10 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल और सारा ग्लेन ने दो-दो विकेट चटकाए। नेट साइवर-ब्रंट और फ्रेया केम्प को भी एक-एक विकेट मिला।