बिहार, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए असम की ओर जाने वाली North East Express ट्रेन की कल रात 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस रेल हादसे में 4 लोगों की मौत व 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, साथ ही कुछ अभी भी बोगी में फंसे हुए हैं, जिन्हे गैस कटर की सहायता से बोगी को काटकर बहार निकाला जा रहा है। इनमें से कई लोगो की हालत गंभीर भी बताइ जा रही है। हादसे के तुरन्त बाद भारतीय रेल ने Helpline Numbers जारी कर दिए थे, ताकि इन नबंरों पर कॉल कर लोग अपनों के बारे में जानकारियां ले सकते हैं। साथ ही रेलवे बोर्ड ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए है और कहा की सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी। हादसे के बाद रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी, कि यह घटना रात में नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। जहां ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा बक्सर में जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहां बचाव कार्य जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। एंव घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुख्य अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने भी कहा की हमने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन बक्सर स्टेशन से आधा घंटे से भी कम समय पहले आरा के लिए रवाना हुई थी। जिसके कुछ ही देर बाद ‘‘ट्रेन के डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
तेजस्वी यादव ने जताया दुःख
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही North East Express की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना हुई है, पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द घटना स्थान पर पहुंचने व लोगों की राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने व लोगों के लिए सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार लगातार कल से घायलों के बचाव, राहत एवं उनके इलाज कार्यों में जुटी है।
मुआवजा देने का किया एलान
हादसे में मरे गए लोगों के परिवार को बिहार के मुख्यजमंत्री नीतीश कुमार ने 4-4 लाख रूपए मुआवजा ओर घायलो को 50-50हजार रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही घायल हुए लोगों के इलाज की व्यवस्था का आदेश दिया है।