बिहार के लखीसराय में छठ पूजा को अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को गोली लगी है, जिसमें से 2 की मौत हो गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है, कि पंजाबी मोहल्ले के वार्ड नंबर 15 निवासी आशीष चौधरी ने फायरिंग की है। इसमें चंदन झा जिनकी उम्र 31 साल और राजनंदन झा जिनकी उम्र 31 साल है उनकी गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं घटना में दुर्गा झा, चंदन झा की पत्नी प्रीति देवी, राजनंदन झा की पत्नी लवली देवी और शशिभूषण झा घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया था। जिसके बाद वाह के डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया।
प्रेम प्रसंग का था मामला
मिली जानकारी की अनुसार गोली मारने वाला आरोपी उनका पड़ोसी है, जिसका नाम आशीष चौधरी है। आरोपी ने लगभग 10 दिन पहले इस परिवार के साथ विवाद किया था। परिवार द्वारा पुलिस को मिली जानकारी में कहा गया कि यह मामला एक प्रेम प्रसंग का है। आरोपी इस परिवार की एक युवती से विवाह करना चाहता है लेकिन परिवार के लोगों को यह मंजूर नहीं है। जिस कारण कुछ दिन पहले आरोपी ने परिवार के साथ विवाद भी किया था।
एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत
परिवार द्वारा मिली जानकारी में जिन दो लोगों की मौत हुई है वह दोनों सगे भाई है। वहीं घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। आरोपी द्वारा गोलीबारी कि यह घटना परिवार के घर के पास ही की गई है। हालांकि जिस हथियार से गोलीबारी की गई है। उसे बिहार पुलिस ने आरोपी सहित बरामद कर लिया है। आरोपी ने 9एमएम पिस्टल से इस परिवार के लोगों पर गोलीबारी की।