भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें यह चोट आई थी। इससे आने वाले टूर्नामेंट को जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा, क्योंकि जसप्रीत इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।
चोटों से वो पहले भी परेशान रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में चोट के कारण उन्होंने 2022 एशिया कप मिस कर दिया था, जिसके चलते टीम काफी जल्दी प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
सितंबर 2022 में उन्होंने वापसी की थी, मगर वो फिर अपनी पीठ को चोटिल कर बैठे, जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और टीम भी अपने इस घातक गेंदबाज़ की गैरमौजूदगी में ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। इसी कारण पूरे IPL 2023 में भी वो बाहर रहे।
2023 विश्वकप में वो टीम का अहम हिस्सा थे, जहां उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे, मगर दुःख की बात रही कि वो फाइनल मैच नहीं खेल पाए, जिसके कारण टीम 209 रनों से हार गई। उस फाइनल की हार आज भी लोगों को खल रही हैं। यदि वो होते, तो शायद परिणाम कुछ अलग होता।
फिर बुमराह की वापसी हुई और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, 5 मैचों की सीरीज में 32 विकेट झटके। लेकिन सिडनी में खेले गए मुकाबले में बुमराह लगातार लंबी गेंदबाज़ी कर रहे थे। जितना बुमराह थके होंगे, उतना कोई अन्य खिलाड़ी नहीं थका होगा। उन्होंने 151.2 ओवर्स गेंदबाज़ी की। जब कप्तान रोहित ने उन्हें फिर बुलाया, तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि अब और ज़ोर नहीं लग रहा।
उनकी अनुपस्थिति में, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना कहीं सपना ही न रह जाए, यही डर क्रिकेट के दीवानों को सता रहा हैं। BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनपर नज़र बनाए हुई थी। हाल ही में बेंगलुरु में उनकी जांच भी हुई थी, जिसमें कोई गंभीर समस्या तो सामने नहीं आई, मगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया हैं। यह युवा खिलाड़ी अपने आप को इस बड़ी प्रतियोगिता में साबित करने के लिए तैयार होगा।
टीम प्रबंधन को इस बात पर ध्यान देना होगा कि नए और पुराने खिलाड़ियों के बीच संतुलन बना रहे, उन्हें पर्याप्त अवसर भी मिलते रहे और साथ ही समय समय पर आराम भी दिया जाए।