दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा से एक घटना सामने आई है। जिस घटना में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 70 साल है उनकी हालत काफी नाजुक है। हालांकि उनका नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही बच्ची और युवक को भी काफी चोट आई, हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए लाल कार सवार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पुरा मामला
पीड़ित परिवार के रिश्तेदार दीपक ने बताया कि यह तीनों लोग सेक्टर-119 में स्थित एल्डिको आमंत्रण हाउसिंग सोसाइटी के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच लाल रंग की कार आई और तीनों को कुचल दिया। दीपक का कहना है कि उनके मौसा विजय कुमार की हालत काफी खराब है। जबकि, सौरभ सिंह और बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। यह बच्ची विजय कुमार के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती है। दिवाली वाले दिन वह भी इन दोनों के साथ बाहर घूमने चली गई गई थी।दिवाली पर हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार और सोसाइटी में मातम छा गया है।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दे कि सोसाइटी के कुछ लोगों ने अपने फ्लैटों की बालकनी से इस घटना का वीडियो बना लिया। और उसे सोशल मीडिया पर वायरलकर दिया है। हादसे का 45 सेकंड के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। कि किस तरह तेज रफ्तार कार ने इन तीनों को टक्कर मारी जिसकी वजह से एक शख्स काफी दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों दौड़कर उस शख्स के पास भागते हुए भी दिख रहे हैं। हालंकी हादसे के तुरंत बाद लोगों ने कार चालक को रुकने के लिए भी कहा लेकिन वह काफी तेज रफ्तार में वहां से चला गया। सोसाइटी के लोगों ने पुलिस से आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने करवाई करते हुए तीनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर-113 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार ड्राइवर विकास यादव व गाडी में सवार अन्य व्यक्ति गोलू यादव व प्रद्युम्नो कुमार को भी गिरफ्तार किया है