27 नवंबर 2023 को UK Health Security Agency ने खबर दी हैं कि, उन्हे UK में A(H1N2)v वायरस का पहला मानव मामला मिला हैं। यह वायरस North Yorkshire में रहने वाले व्यक्ति में मिला है, जिस में श्वास संबंधी लक्षण दिखे थे। व्यक्ति अभी स्वस्थ है और संक्रमण के स्रोत की जांच चल रही है। हालांकि, अभी तक मानव संक्रमण कैसे हुआ है, इसका कुछ पता नही चल पाया हैं। इससे पहले UK में स्वाइन फ्लू के बहुत से मामले सामने आए है, पर यह पहला मानवी मामला था जिसके बाद UK थोड़ी चिंता में आगया हैं। हालांकि, UKHSA ने यह भी कहा है कि, A(H1N2)v का असर दुनिया में पहले आए वायरसों की तुलना में बहुत ही कम हैं।
UKHSA द्वारा इस मामले में प्रतिक्रिया
आगे जाके इसका असर न बढ़ जाए इसलिए UKHSA इस स्थिति की करीब से जांच कर रहा हैं। UKHSA, North Yorkshire के कुछ हिस्सों में जीपी सर्जरी और अस्पतालों से जुड़े मौजूदा कार्यक्रमों के भीतर निगरानी बढ़ाने के लिए कदम भी उठा रहा हैं। इसके अलावा UKHSA संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर रहा है कि, कहीं उन्हे तो इसका संक्रमण तो नहीं हुआ हैं। UKHSA लोगों को A(H1N2)v के लक्षणों के बारे में सचेत रहने के साथ, उन्हे कोई भी लक्षण दिखने में चिकित्सा सावधानी बरतने की सहल भी दे रहे हैं। इसकी के साथ UKHSA ने लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ – साथ influenza vaccine लगवाने की भी सलाह दे रहा हैं।
हैरानी की बात यह है कि, इस मामले के सामने आने के बाद लोग मुस्लिम समुदाय के ऊपर सवाल उठा रहें हैं। आज के समय में लोगों को दूसरों के ऊपर उंगली उठाने और बिना सोचे समझे कुछ भी आरोप लगाने की आदत सी हो गई। उन्हे लगता हैं जैसे इस दुनिया के सभी मुद्दों का ज़िम्मा उनके सर पर है और इस तरह से वो सभी मुद्दों का हल निकाल लेंगे। देशों दुनिया में A(H1N2)v जैसे वायरस हमेशा आते रहते है पर सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों के दिमागों से ऐसी सोच का नष्ट करना।
A(H1N2)v के लक्षणों में :
- बुखार
- सर्दी
- खांसी
- तेज सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान
- उल्टी
- और डायरिया शामिल हैं। कैसे करे बचाव?
A(H1N2)v से बचने के लिए अपने हाथों को बार बार धोते रहिए, जो बीमार है उनसे थोड़ी दूरी बनाए रखिए, खांसते या छींकते समय अपने मुंह को ढंके और जितना हो सके उतना तरल पदार्थ का सेवन करें।