भारत दिसंबर में तीन टी20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ये सीरीज़ 10 दिसंबर को डरबन में शुरू होने वाली है। बीसीसीआई ने गुरुवार 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के विदेशी दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे लेकिन विराट कोहली के साथ सफेद गेंद वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में, सूर्यकुमार यादव को T20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है, और केएल राहुल तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नेतृत्व करेंगे।
सिर्फ तीन खिलाड़ी खेलेंगे हर फॉर्मेट, बाकी होंगे रोटेट
भारत ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों के लिए एक बहुत बदली हुई टीम की घोषणा की। वनडे विश्व कप 2023 टीम से केवल तीन खिलाड़ियों-राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को टीम में बरकरार रखा गया है। और जहां तक T20 की बात है तो वनडे विश्व कप 2023 के सात खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी है जो सीरीज में तीनों फॉर्मेट मे बरकार रहेंगे बाकी कोई ना कोई एक फॉर्मेट जरूर मिस करेगा।
चहल – चाहर – सैमसन की वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल के लिए गुरुवार खुशी लेकर आया। चहल को दिसंबर महीने में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुन लिया गया है। हालांकि चहल को T-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम मे काफी समय के बाद संजू सैमसन और गेंदबाज दीपक चाहर को भी मौका मिला है।
भुवनेश्वर को किया गया फिर अनदेखा
एक समय था जब भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के स्विंग का सरताज माना जाता था, लेकिन कुछ समय के लिए उनका फॉर्म क्या बिगड़ा सिलेक्टर ने उन्हें मानों भुला ही दिया है। नेशनल टीम के लिए भुवी की फिलहाल कोई चर्चा नहीं हो रही है। फ़िलहाल भूवी घरेलु टूर्नामेंट मे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें अनदेखा कर दिया गया है।
टीम की घोषणा के बाद, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी टीम से भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है। वह उनकी अनुपस्थिति से आश्चर्यचकित थे, उनके मुताबिक, भुवनेश्वर इस सीजन में शानदार फॉर्म और जोश में दिख रहे हैं उनकी जगह कम से कम एक फॉर्मेट तो बनती ही थी।