मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को 8 विकेट से हराया। मुकाबला iconic वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां debut कर रहे अश्विनी कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
कोलकाता की कमज़ोर बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। मुंबई के गेंदबाज़ पूरी तरह से कोलकाता के बल्लेबाज़ों पूरी तरह से हावी रहे। इस मैच में कोई भी बल्लेबाज़ 25 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। Quinton de Kock (1), Sunil Narine (0), कप्तान अजिंक्य रहाणे (11), वेंकटेश अय्यर (3) बुरी तरह से फेल रहे। मध्यक्रम में रिंकु सिंह (17) और मनीष पांडे (19) ने थोड़ी देर के लिए टीम को संभाल लिया मगर उतना काफी नहीं था। अंत में रमनदीप सिंह (22) ने कुछ अच्छे shots खेले जिसकी बदौलत कोलकाता 116 तक पहुंच पाई।
अश्विनी कुमार का “dream debut”
मुंबई की ओर से debut कर रहे अश्विनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। ये पहला मौका होगा जब किसी ने debut पर 4 विकेट झटके। Debut को लेकर वे इतने दबाव में थे कि उन्होंने Lunch तक नहीं किया। उनके अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। Mitchell Santner, Trent Boult, Vignesh Puthur, और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Ryan और सूर्यकुमार ने दिलाई आसान जीत
इतने कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित शर्मा (13) और Ryan Rickelton (62) ने पहले विकेट के लिए 46 रन बनाए। रोहित हालांकि फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके। बाद में आए Will Jacks भी 16 रन ही बना सके। लेकिन Ryan एक छोर पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर कर ही लौटे। बाद में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 9 गेंदों में 27 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई को 8 विकेट और 43 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।
कोलकाता की खराब गेंदबाज़ी
कोलकाता की ओर से कोई भी गेंदबाज़ मुंबई पर दबाव नहीं बना सका। सिर्फ Andre Russell ही 2 विकेट ले सके। अन्य कोई गेंदबाज़ विकेट हासिल नहीं कर पाया। वरुण चक्रवर्ती, Sunil Narine और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज़ नाकाम रहे।
Points table में छलांग
अपनी पहली जीत से मुंबई के रनरेट में भी बहुत सुधार हुआ हैं जो आने वाले वक्त में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा और points table में भी वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कोलकाता 10वें स्थान पर खिसक गया हैं। हालांकि IPL में अभी लंबा सफर बाकी हैं लेकिन कोलकाता को जल्द वापसी करनी होगी।