भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। जिसमें भारत के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए। साथ ही जयसवाल घर से बाहर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए।
भारतीय ओपनर्स जिन्होंने डेब्यू मे जड़ा शतक
साल 2013 में शिखर धवन और 2018 में पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगा चुके हैं। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में थे।
लाला अमरनाथ पहले खिलाड़ी जिन्होंने बनाया था डेब्यू शतक
भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे। अमरनाथ ने 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी। अपने टेस्ट करियर में इनके नाम एक ही शतक है जो इन्होने इंग्लैंड के विरुद्ध दिसंबर 1933 में मुंबई में बनाया था।
भारतीय खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है
1 – लाला अमरनाथ – 118 बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 1933
2 – दीपक शोधन – 110 बनाम पाकिस्तान, कोलकाता, 1952
3 – एजी कृपाल सिंह – 100* बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 1955
4 – अब्बास अली बेग – 112 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959
5 – हनुमंत सिंह – 105 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
6 – गुंडप्पा विश्वनाथ – 137 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969
7 – सुरिंदर अमरनाथ – 124 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976
8 – मोहम्मद अजहरुद्दीन – 110 बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
9 – प्रवीण आमरे – 103 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1992
10 – सौरव गांगुली – 131 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1996
11 – वीरेंद्र सहवाग – 105 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 2001
12 – सुरेश रैना – 120 बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2010
13 – शिखर धवन – 187 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
14 – रोहित शर्मा – 177 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
15 – पृथ्वी शॉ – 134 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
16 – श्रेयस अय्यर – 105 बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर, 2021
17 – यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्ट इंडीज, डोमिनिका, 2023