दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है। छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) की नींद खुली है। MCD ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों के बेसमेंट में चल रही 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।
MCD के एक अधिकारी ने बताया कि, दिल्ली के विभिन्न इलाकों के बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटरों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही कई कोचिंग सेंटरों को सील करने की तैयारी है। इस बीच राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों की मौत के मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है।
MCD ने शुरू की कार्रवाई
दिल्ली की मेयर ने कहा कि, नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भेज कर जवाब मांगा जा रहा है। बीते रविवार को MCD की ओर से राजेंद्र नगर के कई कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भेज दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो पूरी दिल्ली में इस अभियान को चलाया जाएगा। दिल्ली मेयर ने X पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें दरवाज़े पर नोटिस चिपका नजर आ रहा है।
इन कोचिंग सेंटरों पर लगा ताला
इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, इजी फॉर आईएएस शामिल हैं। MCD अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे। इनमें नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में कोचिंग चला रहे थे और मौके पर ही इनको सील कर नोटिस भेज दिया गया है।
राव आईएएस सेंटर में नियमों का उल्लंघन
राजेंद्र नगर की घटना के बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों को गलत तरीके से पढ़ाया जा रहा था। इस बेसमेंट का इस्तेमाल केवल पार्किंग या स्टोर के रूप में किए जाने की अनुमति थी। इस हादसे के बाद अन्य कोचिंग सेंटरों में नियमों के उल्लंघन की भी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
कोचिंग के मालिक और संचालक गिरफ्तार
राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और संचालक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।