Delhi NCR में प्रदूषण ने एक बार में फिर कोहराम मचा दिया है। Delhi NCR में प्रदूषण के चलते आज पूरे दिन धुंध छाया रहेगा। बीते तीन दिनों से Delhi की यही हालत है। Delhi NCR गैस चैंबर बन चुकी हैं। गुरुवार को Delhi में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 392 यानी बेहद खराब श्रेणी में रही। इसके कारण दिनभर धुंध छाया रहा। आनंद विहार, बवाना, मुंडका और पंजाबी बाग के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना रहा। वहीं 28 निगरानी केंद्र पर AQI बेहद खराब श्रेणी में रहा।
प्रदूषण के कारण स्कूल बंद और कार्य बंद
Delhi में प्रदूषण के कारण सभी प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं, नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक को 3 और 4 नवंबर को बंद कर दिया गया है। Delhi शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी किया है।
इन 14 गतिविधियों पर रोक लगाई गई- बोरिंग, ड्रिलिंग कार्य, खुदाई- भराई, मिट्टी कार्य, निर्माण, विंध्वस, स्टोन क्रेशर, खनन जैसी गतिविधि बंद रहेगी। लोडिंग, अनलोडिंग, कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक रहेगी। कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही, बैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक रहेगी। ओपन ट्रिच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रैनेज कार्य और विद्युत केबल बिछाने के कार्य पर भी रोक रहेगी। टाइल्स और पत्थरों, अन्य फर्श सामग्री को काटना और ठीक करने पर रोक रहेगी। पाइलिंग कार्यों पर रोक रहेगी। वाटर प्रूफिंग कार्य बैन रहेगा। पेंटिंग और पॉलिसिंग के कार्यों पर रोक रहेगी। सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य, जिसमें फुटपाथ रास्ते, सेंट्रल ब्रिज आते हैं। उनको पक्का करने पर रोक लगाई गई है।
गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध
केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने Delhi की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने पर Delhi NCR में गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के Delhi में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तीसरे चरण के तहत यह निर्देश जारी किया गया है। केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना GRAP सर्दी के मौसम के दौरान Delhi NCR में लागू की जाती है। Delhi NCR में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा से संबंधित बैठक में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ने की आशंका है।
Stage 3 में कौन सी पाबंदियां
Stage 3-GRAP का तीसरा चरण लागू होते ही, NCR से जुड़ी राज्य सरकारें Delhi-NCR क्षेत्र में BS-III Petrol और BS-IV Diesel लाइट मोटर चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा देंगी। इस संबंध में जल्द ही संबंधित राज्यों की तरफ से आदेश जारी होगा। इसके बाद से यह बैन लागू हो जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने Delhi में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के निकट पहुंचने के मद्देनजर गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी हो गया है। इसके बाद Delhi में हल्के कॉमर्शियल वाहनों, डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है और सरकारी निर्माण कार्यों और कंस्ट्रशन और डेमोलिशन पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।
सबसे प्रदूषित शहर बना Delhi
मौसम विभाग के मुताबिक, Delhi में अगले तीन दिनों में हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। आज की बात करें तो पूरे Delhi-NCR जहरीले धुएं की चपेट में आ गया है। आज मुल्क का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। क्योंकि हल्की हवा के वजह से आनंद विहार में वायु गुणवत्ता नीचे आ गया। दोपहर 12 बजे Noida में वायु गुणवत्ता AQI 695 दर्ज किया गया, इसके बाद Delhi के पूसा रोड पर 678 और Jahangirpuri में 669 दर्ज किया गया।