देश के कई हिस्सों में कोरोंना की रफ्तार तेज हो गई है। पांच हफ्तों से फैल रहा कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के केस ने देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों मे कोरोना के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक डराने वाले मामले सामने आ चुके हैं। जिसकी वजह से अलग – अलग राज्यों में नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।
614 नए केस आए, केरल में 4 की मौत
भारत में कुछ महीनों पहले कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए हैं, उसके बाद से सबसे ज्यादा मरीज बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद 24 घंटे के दौरान केरल में 4 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है। आपको बता दे कि अब तक भारत में कोरोना के 4.50 करोड़ केस सामने आ चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह में 1800 से ज्यादा नए मरीज
अगर हम पिछले 7 दिनों की बात करे तो कोरोना के आकड़ें काफी डराने वाले है। क्योंकी पिछले रविवार से अब तक देश में 1800 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले है।जिसमें सबसे ज्यादा मरीजो की संख्या गुरुवार को दर्ज की गई है। इस दिन 24 घंटों में कोरोना के 358 मरीज सामने आए है। वही इससे पहले दिसंबर में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए थे।
11 राज्यों में पाए गए नए मरीज
हालांकि लंबे समय के बाद इन शहरों में कोरोना की वापसी हुई है। इसमें गाजियाबाद में 2,नोएडा में 1, लखनऊ में 1, पटना में 2, और छत्तीसगढ़ में 3, मरीज पाए गए है। जिसके बाद यह वायरस धीरे –धीरे करके 11 राज्यों में फैल गया है। नेशनल सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बात की रिपोर्ट सौपी है। इस वैरिएंट के अभी इन 11 राज्यों गोवा, केरल, कर्नाटका, दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान, में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आए है।