झारखंड के धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या मामले को लेकर ऑटोमैटिक कॉग्निटिव प्रोसेसिंग पर 5 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान IG जेल उमाशंकर सिंह कोर्ट के समक्ष वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए और कोर्ट के सवालों का जवाब दिया सुनवाई के दौरान उनकी ओर से बताया गया कि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर समाहर्ता एवं सिटी एसपी धनबाद द्वारा जेल की सुरक्षा की गलतियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा CID IG भी जांच पड़ताल कर रहे हैं।
क्या है पूरी घटना
3 दिसंबर की दोपहर को धनबाद मंडल जेल में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्या मामले में लंबे समय से जेल में बंद गैंगस्टर अपराधी अमन सिंह की हत्या गोली मार कर दी गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद DC वरुण रंजन, SSP संजीव कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मंडल कारा पहुंचे और देर रात पड़ताल की हैं।
जेल की जांच की गई हैं
कोर्ट को जानकारी दी गई कि, अब तक हुई जांच में जेल से 2 पिस्टल, 6 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। गोली चलाने वाले की भी पहचान कर ली गई है।मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी सुंदर महतो को रिमांड पर लिया गया है। घटना को लेकर धनबाद के जेलर समेत 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है। 23 कैदियों को राज्य के दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा जेलर को भी निलंबित कर दिया गया है।
चार प्राथमिकी दर्ज करायी गई
जेल IG ने अदालत को बताया कि इस हत्याकांड मामले में चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हत्या का आरोपी मानते हुए मुख्य आरोपी सुंदर महतो को रिमांड पर ले कर पूछताछ की जा रही है। वहीं पड़ताल के बाद धनबाद मंडल जेल के जेलर समेत सात कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं बताया कि 23 कैदियों को राज्य के दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा।