हर साल त्योहारों में यात्रियों को ट्रेन की tickets के लिए लंबी waiting की वजह से परेशान होना पड़ता है। महीनों पहले Reservation कराने के बाद भी tickets confirmed नहीं हो पाती हैं। लेकिन अब घबराने की बात नहीं है क्यूकी रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ,कुछ Special train चलाने का फैसला लिया है। जिसका शेड्यूल भी बनाया गया है। यह ट्रेन त्योहार के मौके पर लोगों को समय से घर पहुंच सकें और इसके बाद वापस अपने काम वाली जगह पर आ सकें। इसलिए चलाई जारही है। लोगों को आने-जाने के लिए आसानी हो, इसके लिए उत्तर रेलवे ने नई Delhi-Patna के लिए Special train के 12 फेरे चलाने का ऐलान किया
कहा से कहा तक चलेगी यह ट्रेन
रेलवे के मुताबिक पटना से दिल्ली के आनंद विहार के लिए 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेन चलाई गई जो कि दूसरे दिन सुबह करीब 9.30 बजे आनंद विहार पहुंची। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन नवंबर में 10, 11, 13, 14 और 16 नवंबर को आनंद विहार से रात 23.55 पर चलेगी। यह ट्रेन वापसी में पटना से 11, 12, 14, 15 और 17 नवंबर को पटना से शाम 18.45 चलेगी जो कि दूसरे दिन 10.20 पर पहुंचेगी। इन दिनों यह ट्रेन यात्रियों के लिए चलाई जारही है ताकि छठ पूजा और दीपावली के त्योहारों में यात्रीयो को दिक्कत ना हो।
सहरसा और भुवनेश्वर के लिए भी ट्रेनें
नई दिल्ली से सहरसा स्टेशन जाने के लिए भी रेलवे ने Special train शुरू की है। इसके लिए नई दिल्ली से 10, 11, 13, 14 और 16 तारीख को दोपहर 15.30 पर ट्रेन ले सकते हैं जो कि दूसरे दिन 16.30 पर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 11, 12, 15, 17 को सहरसा से शाम 19.00 बजे चलकर दूसरे दिन 20.20 पर दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन छपरा, मुजफ्फरपुर से होते हुए बेगूसराय के रास्ते चलेगी इसके अलावा बिहार के बरौनी, गुवाहाटी,ऑडिशा भुवनेश्वर और कोलकाता से भी स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी।