एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोकनगर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। इंदौर के होटल संचालक रवि ठाकुर और उसकी एक महिला दोस्त सरिता ठाकुर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रवि नंदानगर का रहने वाला है। महिला सरिता के पास उसका आना जाना सालों से था। पुलिस पूछताछ में दोनों के परिवारों में विवाद की बात भी सामने आई है। बदमाशों ने मकान की तीसरी मंजिल पर हत्याकांड को अंजाम दिया। रवि ठाकुर सरवटे बस स्टैंड के होटल वैष्णव को संचालित करता था और महिला ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
कई सालों से सरिता के घर रवि का आना जाना था
शुरूआती जांच में पता चला है कि रवि और सरिता शादी शुदा हैं। सरिता का पति ड्राइवर है और उसका एक बेटा व एक बेटी है। घटना के वक्त बच्चे घर से बाहर थे बेटी ड्यूटी पर घर थी और जब वो वापस लौटी उसने ही सबसे पहले दोनों के शवों को देखा और पुलिस व आसपड़ोस के लोगों को सूचना दी। रवि के सरिता के घर अक्सर आने जाने की बात भी पता चली है । वहीं रवि भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी व चार बच्चे नंदानगर में रहते हैं। पुलिस को घटनास्थल से एक तलवार भी बरामद हुई है।
अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
टीआई राजेश शाहू की टीम ने इस मामले में कम से कम 50 लोगों से पूछताछ की और साथ ही करीब 125 कैमरे फुटेज, खंगोंले जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अब तक की पूछताछ में पता चला की रवि और सरिता दोनों का करीब 5 साल से मिलना जुलना था। इतना ही नहीं बल्कि रवि के और कई महिलाओ से अवैध संबंध थे। जिनमें सेअभी तक तीन महिलों से संबध सामने आए है। रवि अपने पैसों का प्रभाव दिखाकर और डरा-धमकाकर महिलाओं से संबंध बनाता था,और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
आरोपी ने बताया –रवि की वहज से दोनों के बीच विवाद होते थे
डीसीपी ने बताया की आरोपी से जब हमने पूछताछ की तो बताया गया कि रवि ठाकुर की वजह से आए दिन दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर रवि और सरिता को मारने की साजिश कि। घटना वाले दिन दोपहर 12 बजे दोनों आरोपी बाइक से सरिता के धर पहुचे। वहां से पहले महिला ने मिलने आने के लिए संपर्क किया। आरोपी महिला ने बताया कि रवि उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था । और इस काम में उसकी दोस्त सरिता उसका साथ दे रही थी।