Israel और Hamas के बीच जंग जारी और इसी बीच मंगलवार को Gaza पट्टी के अस्पताल पर हुए हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। Hamas ने इस हमले का आरोप Israel पर लगाया है। हालांकि, Israel के PM Benjamin Netanyahu ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि, “हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि Gaza में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।”और इस घटना के लिए Hamas पर आरोप लगाया।
Israel ने अस्पताल पर हमले का वीडियो जारी किया
Israel ने एक वीडियो जारी कर कहा कि palestinian लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया। हमास के दावे पर Israeli PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में Israeli सेना ने नहीं, बल्कि Hamas के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।
Al-Ahli Hospital पर हुआ था हवाई हमला
Gaza सिटी के Al-Ahli Hospital पर एक बड़ा हवाई हमाल हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बता दें कि हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों ने अस्पताल में शरण ले रखी थी।
Joe Biden ने जताया शोक
मामले में American President Joe Biden ने कहा कि मैं अस्पताल पर हुए हमले से बेहद दुखी हूं मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए। हमले से लोगों को भयानक क्षति हुई है। हमले की जानकारी मिलते ही मैंने Jordan के राजा और Israel के PM Netanyahu से बात की है। मैंने मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिए कि पता लगाएं वास्तव में क्या हुआ था और इस बारे में जानकारी एकत्रित करें। America इस संकट की घड़ी में नागरिकों की सुरक्षा के लिए खड़ा है।
Mahmoud Abbas ने की 3 दिन के शोक की घोषणा
Palestinian Authority के अध्यक्ष Mahmoud Abbas ने Gaza में Al-Ahli Arab Hospital पर बमबारी के बाद तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।
Gaza में जिंदा रहने के लिए लोग संघर्ष कर रहे है
Gaza के लोग अब सिर्फ जिंदा बचने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों के पास घर नहीं बचे हैं, वो गलियों में रात गुजार रहे हैं। वॉटर सप्लाई करीब-करीब बंद है। लोगों के पास पैसे तो हैं लेकिन खाने के लिए खाना नही है वहां में बेकरीज और दुकानों में सामान नहीं है। लोग खाने के लिए तरस रहे है।