जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर थे। उन्होंने किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का तीन मिनट का भाषण भी था, जिसे कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया, जिसे लेकर गेहलोत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि पहले से तय भाषण हटा कर केंद्र सरकार ने ठीक नहीं किया है।
हमारी भी भागीदारी
गेहलोत ने कहा कि जिन विकास काम का लोकार्पण आज मोदी कर रहे हैं, उनमें केवल केंद्र सरकार ही शामिल नहीं है, राजस्थान सरकार की भी भागीदारी रही है। वे राजस्थान की विकास काम में भागीदारी पर बोलने वाले थे। उन्होंने भाषण के लिए पीएमओ से तीन मिनट का समय मांगा था, लेकिन भाषण कार्यक्रम सूची से हटा दिया गया है।
दोस्त भी दांव भी !
एक तरफ मोदी, सीएम गेहलोत को अपना दोस्त बताते हैं, दूसरी तरफ भाषण हटा कर दावं चलते हैं। सीकर में किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे। पीएम, मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। 160 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मोदी के कार्यक्रम से गेहलोत का भाषण क्यों हटाया गया, इसका पीएमओ ने कोई जवाब नहीं दिया है। गेहलोत ने ट्विट कर पीएम मोदी को कहा कि वे राजस्थान में उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं। बारह मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर गेहलोत ने कहा कि 3689 करोड़ रुपए की इस परियोजना में केंद्र का 2213 करोड़ है, तो राज्य सरकार का भी 1476 करोड़ रुपए अंशदान है। राज्य सरकार की तरफ से सभी को बधाई। गेहलोत ने शेखावाटी के युवाओं की मौत पर अग्निवीर योजना वापस लेकर सेना में स्थायी भर्ती, सहकारी बैंकों से 21 लाख किसानों के 15 हजार करोड़ कर्ज माफ करने, जातिगत जनगणना पर फैसला लेने, नहरों को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा देने की मांग ट्विट कर के दी।