IPL 2025 का मुकाबला नंबर 19 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जहां गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर points table में अपनी स्थिति को और मज़बूत किया।
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी रही कमज़ोर
टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज़ Travis Head (8) ने पहले ही over में 2 चौके लगाए मगर मोहम्मद सिराज ने वापसी करते हुए उनका विकेट झटक लिया। अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) ने थोड़े वक्त के लिए टीम को संभाला मगर बाद में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मध्यक्रम में Heinrich Klassen (27) और नीतीश कुमार रेड्डी (31) ने टीम को संभालने की कोशिश की मगर इसके बाद अन्य कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया। अनिकेत वर्मा ने 18 रन बनाए। अंत में Pat Cummins ने सिर्फ 9 गेंदों पर 22* रन बनाए जिसके कारण हैदराबाद 152 के स्कोर तक पहुंच गई।
गुजरात की दमदार गेंदबाज़ी
गुजरात की गेंदबाज़ी दमदार रही। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। इनके अलावा साई किशोर को कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। पूरी टीम ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
गिल-सुंदर ने मैच जिताया
153 के एक आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात खराब रही जब उनके consistent बल्लेबाज़ साई सुदर्शन 5 पर ही चलते बने। आक्रामक Jos Buttler भी बिना खाता खोले 0 पर ही आऊट हो गए। सिर्फ 16 के स्कोर पर 2 विकेट चले जाने के बाद मैच फंसता हुआ नज़र आ रहा था। लेकिन कप्तान शुभमन गिल (61) और वॉशिंगटन सुंदर (49) ने टीम की नैया को पार लगाया। गिल ने वो पारी खेली जिसकी उम्मीद उनसे की जाती हैं। सुंदर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। अंत में इंपैक्ट प्लेयर Sherfane Rutherford ने तेज़ 35 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
हैदराबाद की गेंदबाज़ी रही फीकी
हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने 2 विकेट लिए। उनके Pat Cummins को एक विकेट मिला। इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका साथ ही महंगा भी साबित हुआ।
हैदराबाद की समस्या
पिछले season में कई बार 300 के नज़दीक स्कोर बनाने वाली और इस season के अपने पहले मैच में 286 बनाने वाली हैदराबाद को पता नहीं किसकी नज़र लग गई। 300 का सपना देखने वाली टीम अब 150 या उसके बार भी काफी मुश्किलों से पहुंच रही हैं। हर मैच में सिर्फ attack करना ही ज़रूरी नहीं हैं। उन्हें मैच जीतने पर ध्यान देना चाहिए। यदि ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले वक्त में हैदराबाद सबसे पहले playoffs की रेस से बाहर हो जाएगी।