IIM इंदौर ने अपनी 2022-2024 बैच में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट पाया है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की एक कंपनी ने IIM इंदौर के एक विद्यार्थी को एक करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है और वो 2024 का सबसे हाईएस्ट पैकेज है। 150 से अधिक कपनियों ने दो-वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 594 विद्यार्थियों को जॉब के लिए ऑफर किया है।
इस साल 150 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया। हालांकि यह पिछले साल से 10 प्रतिशत कम रहा है। वही इस साल एक भी विदेशी कंपनीयां शामिल नहीं हुई। अच्छी बात यह है कि, इस बैच के सभी 594 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो गया है। इस साल का सबसे अधिक पैकेज सेल्स और मार्केटिंग में एक ई-कॉमर्स कंपनी ने जारी किया है। वहीं दूसरे स्थान पर सबसे अधिक पैकेज इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ने ऑफर किया है। IIM इंदौर के प्लेसमेंट में 2022 में कंसल्टिंग फर्म्स का हिस्सा 31% था, जो इस साल घटकर 25% रह गया।
50 से अधिक कंपनिया शामिल हुई
IIM इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा है कि, IIM इंदौर ने 50 से अधिक नए प्लेसमेंट कपंनियों के साथ संबंध बनाए हैं। इनमें एक्सेंचर ऑपरेशंस, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सुजलॉन ग्रुप, थॉटफोकस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, माइंडस्प्रिंट,सीएएमएस, डेटालिंक, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, नवी, ओला इलेक्ट्रिक, सियर्स, एसबीआई सिक्योरिटीज, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, सूत्र मैनेजमेंट कंसल्टिंग, अनएकेडमी, ज़िनोव और ज़िकस, आदि कंपनियों को शामिल किया है।
IIM को तीन प्रतिष्ठित एजेंसियों से मान्यता प्राप्त
IIM इंदौर को तीन जानी मानी अंतराष्ट्रीय एजेंसियों AMBA, AACSB, और EQUIS से मान्यता प्राप्त है। यह प्रतिष्ठित ‘ट्रिपल क्राउन’ मान्यता प्राप्त करने वाला देश का दूसरा IIM बना है। FT ग्लोबल 2023 और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIM इंदौर ने सभी IIM के बीच एक बार चौथा और छठा स्थान हासिल किया है।
छात्रो ने यह क्षेत्र सबसे ज्यादा चुने
19% छात्र कई बैंकों की भागीदारी के साथ फाइनेंस में गए है।
19% छात्र सेल्स और मार्केटिंग में गए है।
12% छात्र ने आईटी/एनालिटिक्स भूमिकाओं को चुना है।
25% छात्र कंसल्टेंसी में गए है।
25% को विभिन्न कंपनियों द्वारा सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन और संचालन में भूमिकाओं से संबंधित ऑफर दिए गए है।