इंदौर के तलावली चांदा इप्का कंपनी के मैनेजर की पत्नी स्वाति फड़नीस की 30 नवंबर शाम को एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में आग लगने से मौत हो गई। बताया गया कि धमाके की आवाज हुई और फ्लैट का सामान जल गया जिसमें वे जिंदा जल गई। फ्लैट से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला।
पड़ौसियों का कहना है कि, फ्लैट के अंदर से धमाके जैसी आवाज आई। अंदर जाकर देखा तो टीवी भी जला हुआ मिला है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा स्वाति (50) पति दिलीप फड़नीस के साथ राज टाउनशिप में हुआ। जिस समय ये घटना हुई, वे फ्लैट में अकेली थी। लोगों ने देखा कि अंदर स्वाति का झुलसा हुआ शव पड़ा था। पास में टीवी जला पड़ा था और कमरे में सैनेटाइजर भी पड़ा मिला। दिलीप की दो बेटियां हैं। एक बेटी उदयपुर में नौकरी करती हैं, दूसरी कोचिंग पर गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने देर रात तक मुआयना किया। यह भी पता चला कि स्वाति की दवाइयां चल रही थी। संभव है कि इस कारण उसकी नींद लग गई हो। एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाह के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का मुख्य कारण जांच के बाद साफ होगा। अफसरों का कहना है कि वे हर बिंदु पर वे जांच कर रहे हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।