लोकसभा चुनाव के लिए देश में आचार संहिता लगते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इंदौर पुलिस ने कनाड़िया क्षेत्र में रविवार रात 2 बजे मिस्टर स्केल पब पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पब के अंदर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।
कनाड़िया स्थित बिचौली मर्दाना के मिस्टर स्केल पब को लेकर कई दिनों से पुलिस अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि, यहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह तक पब खुला रहता है। जिसके बाद इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में ACP पब में स्थानीय पुलिस बल के बजाय रिजर्व बल लेकर पहुंचे। विजय नगर इलाकों के पबों में सख्ती होने की वजह से लड़के- लड़कियां अब ऐसे पबों में जा रहे हैं, जहां पुलिस की नजर नहीं हो।
ACP जब अंदर चेकिंग करने पहुंचे तो वहां के स्टाफ में लक्की उमाशंकर साहू निवासी विजयनगर और गुरुप्रीत गोविंद मिले। इनमें पब संचालक, मैनेजर और पबकर्मी लक्की, गुरुप्रीत और गार्ड को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ पब में मिले लड़के- लड़कियों का नाम-पता नोट कर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस अफसर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी, मैैनेजर धर्मेंद्र उज्जैनी की तलाश कर रहे हैं। वे दोनो पुलिस की टीम को देखते ही भाग गए। पुलिस ने मौके से पब संचालक की कार जब्त कर ली है। आसपास केे लोगों ने बताया कि, पब मेें रोज देर रात तक पार्टियां होती रहती है और काफी शोर होता है।
इस मामले में क्षेत्रीय कनाडिया पुलिस को दूर रखा गया है , क्योंकि जब ACP द्वारा कार्रवाई की गई तो स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में पुलिस कर्मियों को ACP ने फटकार लगाई और इनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है।
पब में लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया जा रहा है
लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित ड्रिंक्स बार स्टॉक एक्सचेंज पब में भी रविवार रात हंगामा हुआ था। यह पब भी देर रात 12.30 बजे के बाद तक खुला रहता है। ड्रिंक्स बार स्टॉक एक्सचेंज पब के संचालक पर आरोप है कि, पब में हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। हिंदूवादी संगठन के राजकुमार टैटवाल ने बताया कि, सूचना मिलने पर संगठन के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने पब संचालकों को समझाइश दी। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत, कृष्णा वाघ, तपन भोर्जा, गोलू प्रधान और प्रशांत गौर उपस्थित रहे।
देखा जाए तो इंदौर में नाइट कल्चर लगातार बढ़ता जा रहा है। नाइट कल्चर व पबों में देर रात चलने वाली पार्टी को लेकर राजनीतित दलों ने कई बार पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। लेकिन अभी तक देर रात तक चलने वाले पब और नाइट पार्टी पर प्रशासन पूरी तरह से रोक नहीं लगा सकी है।