मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी जो होल्कर साइंस ऑटोनामस कॉलेज में पदस्थ स्पोर्टस ऑफिसर सुभदा भोंसले गायकवाड़ का जलवा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में देखने को मिल रहा है। सुभदा देश की सबसे युवा महिला अंपायर के रूप में वर्तमान में देश के पांच शहरों में चल रही छह टीमों की लीजेंड्स क्रिकेट लीग में अपनी भूमिका निभा रही है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में गौतम गंभीर से लेकर हाशिम आमला, आरोन फिंच जैसे 80 से ज्यादा अपने समय के लीजेंड्स यानी पूर्व क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। सुभदा ओमान में हुए पहले सीजन में इस लीग में अंपायरिंग कर चुकी है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा रहा है। इस कारण टूर्नामेंट में तीन महिला अंपायर है। इसमें भारत की ओर से एकमात्र सुभदा भोंसले को मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त बांग्लादेश की साकीर जेसी और UAE की हेमांगी यर्जल भी अंपायर की भूमिका में है। रांची में हुए पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (इंडियन कैपिटल) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग) की टीम के बीच हुए पहले मैच में सुभदा ने अंपायरिंग की है।
9 दिसबंर तक चलेगी लीग
यह लीग 18 नवंबर से शुरू है और 9 दिसंबर तक चलेगी। लेजेंड्स लीग क्रिकेट के इस दूसरे सीजन का आयोजन भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापट्नम और सूरत में हो रहा है। इस सीजन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में कुल तीन टीमें थे, जिसमें 15 मैच खेले गए थे।
मध्यप्रदेश से Under-19 क्रिकेट खेल चुकीं
सुभदा देपालपुर के शासकीय कॉलेज में डिप्लायमेंट के रूप में कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश की तरफ से under-19 क्रिकेट भी खेल चुकी है। उनके पिता अजीत भोंसले कोच है तो चाचा श्रीकांत भोसले रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं।