इंदौर शहर की हवा मे नशा घुलता जा रहा है। कई क्षेत्रों मे नंबर वन बनने के बाद इंदौर के शासन – प्रशासन के लिए ये मुद्दा एक अहम चुनौती बन के सामने आया है। प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है पहले भी क्लबों और रेस्तरां मे छापेमारी हो चुकी है। ताजा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चल रही रेव पार्टी का है। जहां पुलिस ने सैकड़ों युवक-युवतियों को नशा करते पकड़ा है।
रिवेरा हिल्स पर चल रहे हाईप्रोफाइल ऑफ्टर पार्टी पर टीम के साथ दबिश दी गई थी। यहां 100 से ज्यादा लड़के-लड़कियां पार्टी में खुलकर ड्रग्स, गांजा और शराब का सेवन कर रहे थे। पार्टी में खुलकर ड्रग्स, गांजा और शराब का सेवन किया जा रहा था। पुलिस को मौके से गांजा, गोगो पेपर और शराब मिली है। पुलिस ने मौके से कई कार-बाइक भी जब्त हुई हैं। जबकि पुलिस को देख कई लोग दीवार फांदकर फरार हो गए। एसीपी आशीष पटेल को सूचना मिली थी कि रालामंडल की पहाड़ियों पर स्थित रिवेरा हिल्स पर ऑफ्टर पार्टी किया जा रहा है जिस पर एसीपी ने दो थानों की पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की है।
एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक रिवेरा हिल्स फार्म के मालिक और आफ्टर पार्टी संचालित करने वाले रितेश यादव, कशिश वाधवानी और हितेश पर केस दर्ज किया जाएगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पुलिस ने रिवेरा हिल्स फार्म हाउस से सीसीटीवी और डीवीआर भी जप्त किए है।
ग्राहक बनकर पार्टी में पहुंची थी पुलिस
पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर पार्टी में पहुंची इस दौरान वहां मौजूद युवक युवतियां जमकर नशाखोरी कर रहे थे। यह देख एसीपी ने नशेड़ियों की घेराबंदी कर एसीपी ने सभी युवक युवतियां को हिरासत में लेकर तेजाजी नगर थाने भिजवाया है।
इंदौर में बढ़ते नशाखोरी को लेकर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इंदौर के गौरव शाली इतिहास और संस्कृति का हवाला देते हुए लिखा कि पब कल्चर नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव से शहर का माहौल खराब हो रहा है और युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है।