इंदौर शहर में लगातार रोलिंग पेपर, गोगो स्मोकिंग कोन, परफेक्ट रोल का इस्तेमाल नशे के लिए ज्यादातर मात्रा में किया जा रहा है। इसमें आज के समय के युवा अलग-अलग प्रकार से ड्रग्स भरकर नशा कर रहे है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर देऊस्कर को सोशल मीडिया पर सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार इस शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद खुलेआम नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले गोगो, रोलिंग पेपर के बेचे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही नियम ना मानने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने की बात कही है।
आज से कार्यवाही शुरू
पुलिस को मिली जानकारी के बाद से पुलिस कमिश्नर देऊस्कर ने मंगलवार यानि आज से इंदौर शहर की चाय कि दुकान,पान ठेले, किराना और अन्य दुकानों पर छापेमारी करने की तैयारी की है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर देऊस्कर ने सोमवार को धारा 144 के तहत कई आदेश जारी किये है। यदि अब इन दुकानों पर इस तरह की सामग्री मिलती है तो, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ब्राउन शुगर का सबसे ज्यादा उपयोग
क्राइम ब्रांच ने पिछले साल नशे पर प्रहार करते हुए कई जगहों पर बड़ी कार्यवाही की है,जिसके बाद पुलिस ने इन सभी के आकड़ें जारी किए थे। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, शहर में सबसे ज्यादा ब्राउन शुग़र के आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमे क्राइम ब्रांच द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार ने 43 एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज किए थे, जिसमे 73 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एक करोड़ का ड्रग्स जब्त किया गया था ,जिनमे से सबसे ज्यादा 85 लाख की ब्राउन शुगर जब्त की गई थी,जो यह बताता है कि शहर में सबसे अधिक ब्राउन शुगर कंज़्यूम किया जा रहा है।
शहर के इन इलाकों में नशे के अड्डे
शहर के कुछ इलाके अब इन नशों के अड्डे बन चुके हैं,जिनमें खजराना आजादनगर, चंदन नगर, बांणगंगा, सदरबाजर, मूसाखेड़ी है। इन इलाकों से पुलिस ने अब तक कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।