मध्य प्रदेश के धार से MA की छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। छात्रा MA थर्ड सिमेस्टर की है, और वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज गई थी। छात्रा परीक्षा देने के बाद अपनी दोनों सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान कार से आए युवक ने कार का गेट खोला और लड़की को कार के अंदर खींच लिया। आरोपियों ने इस वारदात को इंदौर नाका स्थित PG कॉलेज के सामने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार इस वारदात को 5 से 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। छात्रा का नाम ललिता बुंदेला है, जो उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली है।
उस जगह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि, वह शाम करीब 5:30 बजे प्रकाश नगर से जैतपुरा जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की ईको कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने कॉलेज से आ रही लड़की को जबरदस्ती खींचकर कार में बैठा लिया। इस दौरान उसने चिल्ला कर बदमाशों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बदमाश तेजी से अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौगांव चौकी प्रभारी सविता चौधरी और CSP रविंद्र वास्कले भी मौके पर पहुंचे। CSP वास्कले ने छात्रा की सहेलियों के भी बयान लिए। सहेलियों के बयान लेने के बाद पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। साथ ही पीथमपुर और बेटमा थाना पुलिस को भी इस पूरे मामले की सूचना दे दी गई है। इसके अलावा साइबर क्राइम पुलिस छानबीन के लिए छात्रा के फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। हालांकि पुलिस द्वारा मिली जानकारी से यह बात सामने आई है कि, कार का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से अब तक कार की पहचान नहीं हो पाई है।