चेन्नई के मशहूर चेपॉक स्टेडियम में fans को एक entertaining मैच देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह जीत बेंगलुरु के लिए बेहद खास रही, क्योंकि उन्होंने 17 साल बाद चेपॉक में चेन्नई को हराने का कारनामा किया।
बेंगलुरु की आक्रामक शुरुआत
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। Phil Salt (32) ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई जिन्हें धोनी ने अपनी शानदार wicket-keeping से आउट कर दिया। बेंगलुरु सिर्फ 5 ओवर में 45 पर पहुंच चुकी थी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली (31) का बल्ला कुछ धीमा चला। खास तरह पर नूर अजमद ने उन्हें अपने गेंदबाज़ी से बांधे रखा। देवदत्त पडिकल ने भी तेज़तर्रार 27 रन बनाए। लेकिन सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा कप्तान रजत पाटीदार का। “इंदौरी” रजत ने 51 की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम के highest run-scorer बने। अंत में Tim David ने सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन जड़कर बेंगलुरु को 196 तक पहुंचा दिया।
चेन्नई की अच्छी गेंदबाज़ी
चेन्नई की ओर से नूर अजमद ने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा Matheesha Pathirana को 2 विकेट मिले। खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन एक-एक विकेट हासिल कर सके।
चेन्नई की निराशाजनक बल्लेबाज़ी
197 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सिर्फ 8 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (5) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) आउट हो चुके थे। दीपक हुड्डा (4) और Sam Curran (8) ने भी निराश किया। रचिन रविंद्र (41) ने एक छोर संभाले रखा पर दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शिवम दुबे (19) और रविंद्र जड़ेजा (25) भी कुछ बड़ा बदलाव नहीं ला सके। चेन्नई के fans के लिए एक राहत भरी बात महेंद्र सिंह धोनी (30*) की अंत में खेली गई आकर्षक पारी थी, जिसमें उन्होंने कुछ बेहतरीन shots लगाए और fans को पुराने दिनों की याद दिला दी। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चेन्नई की टीम 146/9 तक ही पहुंच पाई।
बेंगलुरु की प्रभावशाली गेंदबाज़ी
बेंगलुरु की ओर से Josh Hazlewood सबसे सफल साबित हुए जिन्होंने 3 विकेट लिए। उनके अलावा Liam Livingstone और यश दयाल को 2-2 विकेट मिला और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट हासिल किया।
ये देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई वापसी कर पाती हैं या नहीं?