आगामी आईपीएल 2025 इंदौर में रहने वालों के लिए गर्व का क्षण साबित होगा जहां “इंदौरी” वेंकटेश अय्यर को Kolkata Knight Riders (KKR) ने इस सीज़न के लिए उन्हें अपना vice-captain चुना हैं। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले अय्यर अब तक आईपीएल में 50 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं। उनके नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक हैं। केवल इतना ही नहीं, वें 2 ODIs और 9 T20Is में भी भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं। KKR की तरफ से खेलते हुए, उन्होंने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अब उन्हें vice-captain बनाना, उनकी बढ़ती हुई प्रतिष्ठा और टीम में उनके अहम योगदान का प्रमाण है।
रजत पाटीदार को खास मौका!
इंदौर के ही रजत पाटीदार को Royal Challengers Bengaluru (RCB) का कप्तान नियुक्त किया गया हैं। ये उपलब्धि इसलिए भी खास हैं, क्योंकि टीम में पहले ही विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, जोश हैज़लवुड और लियाम लिविंगस्टोन जैसे अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें RCB की कमान सौंपी गई हैं। रजत अब तक 27 मैचों में 799 रन बना चुके हैं और आगे भी उनसे अच्छे खेल की उम्मीद होगी।
अय्यर की शानदार यात्रा!
वेंकटेश को हाल ही में हुए ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत देकर खरीदा हैं। वें इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं KKR की कप्तानी भारतीय दिग्गज अजिंक्य रहाणे करेंगे। उनका अब तक का सफर बहुत ही प्रेरणादायक हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें कोलकाता से खेलने का मौका मिला। 2021 में RCB के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया और उसके तीन ही दिनों के बाद उन्होंने IPL में अपना पहली 50 बनाई। उस सीज़न वो कोलकाता के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक साबित हुए। उन्होंने 370 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक ले गए जहां उन्हें चेन्नई से शिकस्त मिली। हालांकि फाइनल में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर साल अपनी छाप छोड़ी हैं। इंदौर के ही एक और खिलाड़ी का ज़िक्र होना चाहिए और वो हैं आवेश खान। आवेश अब तक 8 ODIs, 25 T20Is और 62 IPL मैचों में कमाल कर चुके हैं। तो हम कह सकते हैं कि आने वाला संस्करण इंदौरियों के लिए बहुत खास होगा।