भारत-पाकिस्तान युद्ध और सुरक्षा के कारण स्थगित हुआ Indian Premier League (IPL), एक बार फिर fans का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। कल 17 मई को RCB और KKR के बीच मैच खेला जाएगा। World Test Championship (WTC) और England-West Indies की सीमित overs की series के चलते Australia, South Africa, England और West Indies के कई खिलाड़ी या तो वापस लौट चुके हैं या फिर जल्द लौटेंगे। जो भारत आ चुके हैं वो भी playoffs नहीं खेल पाएंगे। इससे वो टीमें कुछ कमज़ोर पड़ सकती हैं, जिनके अच्छे प्रदर्शन में उनके विदेशी खिलाड़ियों का भी योगदान था। आइए एक नज़र डालते हैं playoffs की दावेदार टीमों के कुछ टॉप खिलाड़ियों पर।
Delhi Capitals (DC)
Season की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली DC बीच में थोड़ी लड़खड़ा गई। हालांकि ये अब भी playoffs की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन Mitchell Starc के वापस Australia लौटने से इस टीम को बड़ा झटका लगा हैं। Starc इस साल DC के सबसे ज़्यादा विकेट lene वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया था। वहीं बात करें Tristan Stubbs को तो इस season finisher की भूमिका में दिखा ये बल्लेबाज़ भी सिर्फ लीग मैचों में ही दिखाई देगा। Stubbs 11 मैचों में अब तक 259 रन बना चुके हैं।
Gujarat Titans (GT)
इस साल खिताब की सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक GT के लिए Jos Buttler का उपलब्ध नहीं होना बुरी खबर हैं। 11 मैचों में 500 रन बना चुके Jos को West Indies के खिलाफ होने वाली series के लिए चुना गया हैं। उनकी जगह श्रीलंका के Kusal Mendis को चुना गया हैं। देखते हैं कि Mendis Jos की जगह भर पाते हैं या नहीं। वहीं Kagiso Rabada भी WTC टीम में चुने गए हैं और playoffs में GT को उनकी सेवाएं नहीं मिलेंगी।
Royal Challengers Bengaluru (RCB)
अपना पहला खिताब जीतना चाह रही RCB का इस साल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं, लेकिन playoffs के नज़दीक आकर उन्हें भी कुछ झटके लगे हैं। Josh Hazlewood टीम से देर से जुड़ सकते हैं। युवा Jacob Bethell भी playoffs नहीं खेल पाएंगे। वहीं बात करें Lungi Ngidi की तो उन्हें भी South Africa ने WTC टीम में शामिल कर लिया हैं।
Lucknow Super Giants (LSG)
इस साल LSG का प्रदर्शन धूप-छांव की तरह रहा हैं। Aiden Markram के 348 रन LSG के लिए फायदेमंद रहे, लेकिन WTC के चलते वे अब टीम के साथ नहीं रहेंगे। इससे टीम की खिताब की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
Punjab Kings (PBKS)
बड़े लंबे समय के बाद playoffs में जगह बनाती दिख रही PBKS को भी एक झटका लगा हैं। Marco Jansen को भी South Africa ने WTC टीम में शामिल किया हैं। WTC की तैयारियों के कारण वे भी playoffs नहीं खेल पाएंगे। वे अब तक 11 विकेट ले चुके हैं और ज़रूरत पड़ने पर उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं।
Mumbai Indians (MI)
MI के दो अहम खिलाड़ी playoffs के लिए मौजूद नहीं होंगे। अब तक टीम ने playoffs के लिए qualify नहीं किया है, लेकिन उनकी top-4 में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। Will Jacks और Ryan Rickelton IPL 2025 के अंतिम चरण में नजर नहीं आएंगे। Will Jacks England की ODI टीम के साथ होंगे, जबकि Ryan Rickelton WTC के लिए England जाने वाले हैं।