अब आप लोग अपने बूढ़े मां-बाप के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने कि तो, एक आयु सीमा होती है तो, ऐसे में बूढ़े मां-बाप के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीद सकते हैं? लेकिन अब IRDAI ने एक बड़ी घोषणा की है। पहले ग्राहक केवल 65 साल की उम्र तक ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा उठा सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए 65 साल की आयु सीमा हटा दी है।
1 अप्रैल 2024 से यह नियम लागू हुआ है। यानी अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है। IRDAI ने कहा है कि, बीमा कंपनियों को अब ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट बनाने होंगे, जो की हर उम्र के लोगों पर लागू हों। साथ ही कंपनियों को सीनियर सिटिजन, स्टूडेंट्स, बच्चे और मातृत्व को ध्यान में रखते हुए भी प्रोडक्ट लाने होंगे। IRDAI ने कहा है कि, पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों के हिसाब से भी कंपनियों को बीमा पॉलिसी लानी होंगी। IRDAI ने स्पष्ट कर दिया है कि, कंपनियां कैंसर, हार्ट, गुर्दे की समस्या और एड्स जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस देने से मना नहीं कर सकेंगी। साथ ही पॉलिसी लेने वाले को प्रीमियम भरने के लिए इंस्टालमेंट का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
IRDAI ने अधिकतम एज लिमिट को खत्म करते हुए एक सर्कुलर में कहा है कि, तमाम बीमा कंपनियां यह सुनिश्चित करें की उनके पास सभी उम्र के लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो। रेग्युलेटर ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स को सीनियर सिटीजंस के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसीज लाने और उनके क्लेम व शिकायतों से निपटने के लिए डेडिकेटेड चैनल स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, आयुर्वेद और योग सहित आयुष उपचारों को कवर करने की कोई सीमा नहीं है। आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी प्रणालियों के तहत उपचार को बिना किसी सीमा के बीमा राशि का कवरेज मिलेगा। IRDAI एक नया नियम भी बनाने वाला है जिससे वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों और दावों का निपटारा आसानी से किया जा सकेगा।