आमिर ख़ान भले ही एक फिल्मी बैकग्राउंड से तालुक रखते हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक बिल्कुल अलग पहचान बनाई है। अपने शानदार अभिनय की कला, दूरदर्शी सोच और दर्शकों के दिल की समझ ने आमिर ख़ान को Mr. Perfectionist बनाया है। वो एक सफल अभिनेता ही नही बल्कि एक काबिल निर्देशक भी साबित हुए हैं। इतनी सारी खूबियों के लिए मशहूर अभिनेता आमिर ख़ान के बारे में एक और बात है जो काफी चर्चित है और हर फिल्मी गॉसिप ग्रुप का कभी न कभी गहन विषय रही है, और वह है आमिर ख़ान का अवार्ड्स शो से नदारद रहना।
जी हां आपने कई बार फिल्मी किस्से कहानियों के जरिए सुना होगा, और अगर आप अवार्ड्स शो दर्शक हैं, तो देखा भी होगा की इन तमाम शोज़ से एक शक्सियत ऐसी है, जो गायब रहती है। उस शक्सियत का नाम है आमिर ख़ान। इस बात की वजह जाती है 90 के दशक में जब आमिर एक से एक बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे रहे थे। उस साल अवार्ड शो में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में आमिर ख़ान फ़िल्म “रंगीला” के लिए नॉमिनेट हुए थे। उन्हें पूरा भरोसा था कि इस बार ये अवार्ड उन्हें ही मिलेगा। पर उस साल के बेस्ट एक्टर समेत सारे अवार्ड्स शाहरुख़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” को मिल गए और यही बात आमिर को अंदर ही अंदर काफी चुभी। इसके बाद उन्होंने यह फैसला किया की वे कभी भी अवार्ड शोज़ का हिस्सा नहीं बनेंगे और तभी से आज तक सिवाए 2002 के ऑस्कर्स के, आमिर ख़ान कभी किसी भी अवार्ड शो पर नज़र नही आए। हालांकि इसका उनके और शाहरुख के रिश्ते से कोई लेना देना नही है। वो दोनो आज भी अच्छे दोस्त हैं और अभी आमिर की लास्ट फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में शाहरुख़ ने कैमियो भी किया था।