गुजरात। अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज हादसा में नया खुलासा – हादसे के दौरान 5 दोस्तों के साथ था तथ्य पटेल, अपने बयान में कहा की तेज़ गाने और दोस्तों के साथ मस्ती करने के कारण उसे रोड पर खड़े लोग नज़र नहीं आये।
पूरी घटना:
गुरुवार को क़रीब रात 1 बजे सरखेज-गांधीनगर हाईवे के इस्कॉन ब्रिज पर एक कार और ट्रक की टक्कर होने के कारण काफ़ी भीड़ जमा थी। कुछ लोग ब्रिज के बीच में ही खड़े हो कर यह सब देख रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार जैगुआर कार ने हाईवे पर खड़े लोगो को टक्कर मार दी जिससे 9 लोगो की जान चली गई और 3 लोग घायल हो गये। पुलिस कार्यवाही में पता चला कि तथ्य पटेल, अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ, तेज गाने चला कर मस्ती कर रहा था, जिसके कारण उनका ध्यान रोड पर नहीं था।
तथ्य पटेल का ट्रैक रिकॉर्ड:
कार्यवाही में यह भी पता चला कि यह पहली बार नहीं जब तथ्य के साथ ऐसा हादसा हुआ है। 3 जुलाई को भी तथ्य पटेल सिंधु भवन रोड पर स्थित होटल की बाउंड्री वाल से टकरा चुका है। उस समय वह अपनी थार कार चला रहा था। तथ्य पटेल पिछले महीने से अब तक 25 बार गति नियमों को तोड़ चुके है।
पहले उठाये जा रहे थे प्रशासन पर सवाल:
सोशल मीडिया पर जब बाइक के कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग वायरल हुई तो लोगो का मानना था कि गलती सिर्फ़ कार वाले कि नहीं थी, दुर्घटना मे मरने वाले 9 लोगों की भी थी क्योंकि हाईवे की सड़क खड़े होने के लिए नहीं होती है। लोग प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे थे की जहाँ पहले हादसा हुआ था वहाँ पुलिस को ज़रूरी कदम उठाने चाहिए थे, जिससे दूसरे वाहनो को अपनी स्पीड कम करने का मौका मिल जाता। वही कुछ लोग ब्रिज की बंद स्ट्रीट लाइट को भी दोषी मान रहे थे कि अगर स्ट्रीट लाइट चालू होती तो यह हादसा टाला जा सकता था। लोग कार चालक तथ्य पटेल का सपोर्ट भी कर रहे थे; कह रहे हैं कि क्या अब हाईवे पर भी कार 50 की स्पीड से चलानी होगी?
उठाये जा रहे कदम:
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने एक मीटिंग ली और कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। मामले को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी और ज़रूरी कदम लिए जाएँगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सके। हादसे में जान जाने वालों के परिवार को ₹4 लाख दिऐ गए है और घायल हुए लोगो को ₹50,000 दिऐ गए है। वही तथ्य पटेल और उनके पिता, प्रग्नेश पटेल को गुजरात पुलिस स्पॉट पर ले गई जहां तथ्य माफ़ी भी माँगते दिख रहे है।
सीएम ने हेल्थ मिनिस्टर ऋषिकेश पटेल को पीड़ित परिवारों की मदद करने हेतु सिविल हॉस्पिटल भेजा। चीफ सेक्रेटरी को पुलिस, अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट और लोकल ऑथोराइटीज़ के बीच समन्वय को मज़बूत और बेहतर करने को कहा, साथ ही CCTV कैमरा, स्ट्रीट लाइट, वाहन की गति जैसी चीजों पर सुधार करने और ध्यान रखने को भी कहा है।