Israel और Hamas में जारी जंग का असर America में भी देखने को मिला है। America के Illinois में एक 71 साल के बुजुर्ग मकान मालिक ने अपने घर में रहने वाले किरायेदार के बेटे पर 26 बार चाकू से हमला कर 32 वर्षीय मां पर भी हमला किया गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस हमले के पीछे इन परिजनों का मुस्लिम होना व Israel और Hamas जंग की वजह बताई है । पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सात इंच के चाकू से बच्चे पर 26 बार वार किया। जिसके बाद घायल बच्चे को अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं, उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल है।
पिता को भेजे गए Message
CIR के शिकागो कार्यालय के प्रमुख अहमद रेहब ने महिला द्वारा अपने अस्पताल से बेटे के पिता को भेजे गए tex message के बारे में Media को बताया की बुजुर्ग नें महिला का दरवाजा खटखटाया और उसका गला दबाने की कोशिश की,और कहा, ‘तुम मुसलमानों’ को मरना होगा और उसके बाद 26बार बेटे पर चाकू से लगातार वार करते गया।जिस के बाद बच्चा पूरी तरह घायल हो गया। “CIR ने एक बयान में कहा, “यह हमला हमारे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।”
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा
इस घटना को लेकर White House से Press release जारी किया गया। जिसमें America के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जिल और मैं इलिनोइस में अपने घर में एक 6 साल के बच्चे की और उसकी की मां की हत्या के बारे में जानकर बहुत दुखी हुए है। उन्होंने कहा यह फिलिस्तीनी मुस्लिम परिवार America में शांति से रहने के लिए आया था। इस तरह की आपसी नफरत की America में कोई जगह नहीं है ।
Israel और Hamas के बीच जारी जंग
Israel और Hamas के बीच जारी जंग का का आज 10वां दिन है। हमास ने अचानक सुबह 5000 रॉकेट से इजराइल पर हमला किया और सीमा में घुस गए। लोगों पर गोलियां चलाईं, चाकुओं से वार किए और कुछ लोगों का अपहरण करके गाज़ा पट्टी में ले गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इज़राइल ने गाज़ा पट्टी पर एक के बाद एक कई एयर स्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 2700 लोगों के मारे जाने और 5000 से ज्यारदा लोगों के घायल होने की सूचना है। इजराइल के हमलों से गाजा में अब तक 2700 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। जिसमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।