Israel-Hamas के बीच लगातार 28 दिनों से युद्ध जारी है और अब इसके विकराल होने की संभावना है। क्योंकि israeli army ने ऐलान किया है कि उसने Gaza में Hamas को चारों तरफ से घेर लिया है। सेना एरियल स्ट्राइक के साथ-साथ ग्राउट अटैक भी शुरू कर चुकी है। इस दौरान israeli army के हमले में अभी तक 9,061 Palestine नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं Israel में 1400 के करीब लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 10 हजार से अधिक लोग घायल हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं। वहीं Israeli Army Hamas के लड़ाकों को खत्म करने के लिए एरियल स्ट्राइक के साथ-साथ जमीनी हमला भी तेज कर दिया है। हालांकि इन सबके बीच Palestine के आम लोगों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
Israeli PM Netanyahu ने कहा
हम Gaza शहर में पहले ही घुस चुके हैं। अब हमें कोई नहीं रोक सकता। हमारी पूरी कोशिश है कि जंग में Palestinians की मौत न हो, लेकिन Hamas के लड़ाके उनके बीच में घुसे हुए हैं। उनके घरों के नीचे सुरंगे बना रखी हैं। ऐसे में कुछ जगहों पर Palestinians के होने के बावजूद हमले करना जरूरी हो गया है।
Hamas के 150 लड़को को मारा
IDF ने कहा- हम Hamas को खत्म करने की जंग में हैं। इस समय ceasefire पर विचार भी नहीं किया जा रहा है। Times of Israel के मुताबिक, गुरुवार को Israeli सेना ने करीब 150 Hamas लड़ाकों को मार गिराया। Hamas से लड़ाई में IDF के करीब 23 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।
Gaza में बंधकों को ढूंढने की कोशिश कर रहे American drones
Times of Israel के मुताबिक, American drones बंधकों को ढूंढने के लिए Gaza शहर के ऊपर उड़ रहे हैं। दूसरी तरफ गुरुवार को Israel की Defense Forces ने कहा था कि, वो Gaza के अस्पतालों तक फ्यूल पहुंचने देगी, लेकिन बाद में PM Netanyahu ने ऑफिस ने इस बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है।
दरअसल, Israel Defense Force के Chief of Staff Lieutenant General Herzi Halevi ने कहा था, हम Gaza के अस्पतालों को फ्यूल देंगे। Gaza के हालात की हर दिन समीक्षा की जा रही है। एक हफ्ते से वो कह रहे हैं कि Gaza के अस्पतालों में ईंधन नहीं है। फ्यूल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस बात को तय किया जा जाएगा कि इस फ्यूल को Hamas अपने नापाक इरादे पूरा करने के लिए इस्तेमाल न कर सके।
Hamas बोला – काले बैग में भेजेंगे Israel सैनिकों के शव
इस बीच Hamas की मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता Abu Obaida ने कहा है कि Israel के जो सैनिक Gaza पर हमला कर रहे हैं, उन्हें मारकर काले बैग में वापस भेजा जाएगा। Gaza – Israel के इतिहास का श्राप बनेगा।
दूसरी तरफ, Lebanon के Hezbollah terrorist organization ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को Israel की 19 पोजिशन पर हमले किए। इसके जवाब में Israeli सेना ने बताया कि उन्होंने Hamas के ठिकानों पर Warplanes और helicopters से अटैक किया है। Hezbollah Leader Hassan Nasrallah आज पहली बार जंग पर बात करेंगे।