लगातार पिछले 7 दिनों से इजराइल और हमास में जंग जारी है। इस जंग के बीच इजराइल ने कसम खा ली है कि वह अब गाजा पट्टी में छुपकर बैठे हमास के सारे आतंकियों का नामोंनिशान मिटा देंगे। इजराइल के द्वारा लगातार हमास पर हमले किए जा रहे है। इसी बीच इजराइल के रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह हमास को समर्थन देने वाले सभी दशों के लिए नींद हराम करने जैसा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में इजरायल की ताकत का अहसास कराया है। इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने आगे कहा कि ये 1943 नहीं बल्कि 2023 है। उन्होंने कहा हम वही यहूदी हैं लेकिन अब ताकत बदल चुकी है। हमारी ताकत और क्षमताएं पहले से अलग हैं। इजराइल देश अब एक मजबूत देश है।
यह वर्ष 2023 है, 1943 नहीं
हमास और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध का आज सतवा दिन है। दोनों देशों में लगातार जंग जारी है। इजराल की तरफ से अभी तक आतंकी हमले के बाद से हमास पर इजरायली का गुस्सा जमकर फूट रहा है। हमास आतंकी समूह को कड़ी चेतावनी देते हुए इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को कहा, यह वर्ष 2023 है, 1943 नहीं है। हम अब भी वही यहूदी हैं, जो पहले थे।
नहीं छोड़ेंगे’ हमास आतंकीयों को
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने नाटो के रक्षा मंत्रियों को हमास आतंकवादियों की ओर से बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमले के बाद उसे वैश्विक समर्थन देने के लिए दुनियाभर के नेताओं की सराहना भी की।
इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने कहा
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में अभी तक मरने वालों की संख्या 4000 के पार चली गई है। वहीं, करीब 3300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमास द्वारा अगवा कर के गाजा ले जाए गए करीब 150 लोगों के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है वहीं, इजरायली हमलों में गाजा पट्टी की ओर भी करीब 1300 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों को वापस नहीं करता तबतक गाजा में बिजली नहीं दी जाएगी।
इजराइल ने हमास को बताया गाजा का ISIS
इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को हमले के वक्त के ISIS के झंडे लेकर इजरायल में घुसे थे। उन्होंने इस झंडे को साथ में लेकर इजरायल के कुछ हिस्सों में घुसपैठ की थी। एक्स पर इजरायली रक्षा बलों ने एक पोस्ट में कहा “हमास के आतंकी इजरायली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों का नरसंहार करने के लिए ISIS के झंडे लेकर आए थे। इजराइल ने कहा की हमास लोगों का नरसंहार करने वाला एक आतंकवादी संगठन है।