नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। छोटे रोल्स से लेकर लीड रोल्स तक, हर जगह उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के झंडे गाड़े हैं। आज उनके हिंदुस्तान भर में करोड़ों फैंस हैं। पर ये बात जो हम आपको आज बताने जा रहे हैं, वो उनके स्ट्रगल के दौर की है, जब वो सुपरस्टार नवाज़ नही सिर्फ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी थे।
ये बात उनके स्ट्रगल के समय की है। नवाज़ बताते हैं कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जैसे बड़े इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई करने के बाद जब वो मुंबई पहुंचे थे उनके दिमाग में ये साफ था की उनकी शक्ल सूरत उस समय के फिल्म अभिनेताओं के मुक़ाबले थोड़ी मामूली है और कहीं न कहीं उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। पर कुछ ऐसी चीज़ें थीं जिससे वो अनजान थे। कमल हासन उन दिनो एक फिल्म बना रहे थे, जिसका नाम था “हे राम”। उस फिल्म में नवाज़ को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका मिला। कमल हासन को उनकी अभिनय कला का पता चला तो एक सीन के लिए उनसे एक्टिंग भी करवाई गई। नवाज़ की खुशी का ठिकाना नहीं था। कमल हासन की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्शन भी और एक्टर भी। बड़े ही मन से उन्होंने अपने यारों दोस्तों को इस फिल्म के प्रीमियर पर बुला लिया, बोले “हे राम” आ रही है, मैने भी उसमे काम किया है, कमल हासन के साथ”। यार दोस्त भी काफी खुश हुए और प्रीमियर पर टाइम पर पहुंच गए। जब उनके बीच बातचीत चल रही थी, तब अचानक कमल जी ने नवाज़ को अपने पास बुलाया। जब नवाज़ उनके पास गए तब कमल जी ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर नवाज़ के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। कमल जी बोले कि फिल्म में फुटेज और रन टाइम की दिक्कत के चलते नवाज़ का रोल फिल्म से काट दिया गया है। ये सुनकर नवाज़ की आंखों में आसूं आ गए और किसी बच्चे की तरह उन्होंने उनके रोल को सिर्फ प्रीमियर पर दिखा देने की गुजारिश की। खैर ऐसा होना मुमकिन नहीं था। नवाज़ मायूस हो गए। अपने दोस्तों के पास जाकर उनको सारी बात बताई और कहा की अब वो फैसला करें कि उन्हें वो फिल्म देखनी है या नही, क्योंकि नवाज़ इस फिल्म में अब नहीं हैं। उनके दोस्तों ने उनके साथ बैठकर वो फिल्म देखी। इस घटना का ज़िक्र नवाज़ ने काफी बार हसी मजाक में किया है, मगर उस समय उन पर जो बीती होगी, इसका हम और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।