भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों ने अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। बिक्री के मामले मे भी कंपनी काफी आगे है। सड़क पर हमे मारुति कई गाडियाँ चलते हुए दिखती है। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है grand vitara। वाहन निर्माता कंपनी अपनी इस कार मे अब बड़ा update लाने वाली है।
Level 2 ADAS feature किया जाएगा add
सामने आ रही खबरो के मुताबिक मारुति सुजुकी Grand Vitara SUV में Level 2 ADAS feature दिए जा सकता है। इसमें automatic emergency braking, adaptive cruise control, Lane Change Assist समेत अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी। माना जा रहा है, कि कंपनी kia seltos और hyundai creta को टक्कर देने के लिए अपनी बहुप्रसिद्ध mid size SUV Grand Vitra के safety features को upgrade करना चाहती है।
जानिए मौजूदा variants के बारे मे
मारुति की Grand Vitara के strong hybrid variant की अपने बेहतरीन माइलेज की वजह से Mid Size SUV’s Segment मे बंपर बिक्री होती है। Grand Vitara की Ex Showroom Price 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है। गाड़ी चार variants में उपलब्ध है। SUV Mid Hybrid, Strong Hybird के साथ-साथ 4-Wheel Drive Option के साथ भी आती है। यह अपने Segment में CNG Kit के साथ पेश की जाने वाली पहली SUV’s में से एक है।