जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े सड़क हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। हादसा किश्तवाड़-जम्मू हाईवे पर डोडा जिले के अस्सर के पास बुधवार को सुबह उस वक्त हुआ जब किश्तवाड़ से जम्मू आ रही सवारियों से भरी बस 300 फुट नीचे पुराने जम्मू-किश्तवाड़ हाईवे की सड़क पर गिर गई।
बस काटकर निकाले शव
दुर्घटनास्थल पर भयानक मंजर था। चारों ओर हादसे में मारे गए लोगों की लाशें बिखरीं पड़ी थी। घायलों की चीख पुकार पूरे इलाके में गूंज रही थी। घायलों की हालत इतनी गंभीर है कि वे घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। 300 फीट नीचे गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए थे। कई शवों को बस काटकर निकालना पड़ा। कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनकी पहचान करने में मुश्किलें आ रही थीं।
डोडा में आज भूकंप
दरअसल, डोडा जिले में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि भूकंप की वजह से जानमाल के किसी नुकसान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 3.9 तीव्रता का भूकंप सुबह नौ बजकर 34 मिनट पर आया और इसका केंद्र डोडा में था। उन्होंने बताया कि भूकंप 33.05 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्व देशांतर पर आया।
डोडा में आज 8 इमारतों में आग
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह आठ इमारतों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि, भद्रवाह के चिन्नौट इलाके में सुबह पौने पांच बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया, ‘आग बुझाने के लिए पांच अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है, उन्होंने बताया कि आग लगने से आठ इमारतें जल गईं, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आग से रिहायशी मकानों, एक गेस्ट हाउस, और खाने की गुमटी सहित आठ संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है।