शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। एटली के डायरेक्शपन में बनी यह फिल्मस 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। यानी आज से करीबन 13 दिन बाद। दिलचस्प की बात यह है की ‘पठान’ के साथ शाहरुख ने बड़े पर्दे पर करीब पांच साल बाद वापस लौटे थे। इस फिल्मस ने देश में 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शठन, तो वर्ल्डबवाइड 1050 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शान किया था। जिसके बाद अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ से उम्मी1दें बढ़ गई हैं। दिलचस्पे की बात यह है कि ‘जवान’ फिल्म की रिलीज से पहले ही अमेरिका में शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है। हालांकि, भारत में अभी तक किसी प्रकार की कोई एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
तोड़ सकती है ‘जवान’ फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’,का रिकॉर्ड
भारत में सनी देओल की ‘गदर 2’, ‘जवान’ के रिकॉर्ड का पीछा कर रही है। भारत में सनी देओल की ‘गदर 2’ अब तक 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। तो वही अब दूसरी तरफ अमेरिका में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है,और फिल्म 2D, 4XD और IMAX फॉर्मेट में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग पूरे अमेरिका में 367 जगहों पर शुरू हुई है। और साथ ही ओपनिंग डे से फिल्म के करीब 1600 शोज दिखाए जाने की बात कही है। 24 अगस्त की सुबह तक लगभग अमेरिका में ओपनिंग डे के लिए करीब 9700 टिकटें बुक की जा चुकी हैं। जिससे कुल बॉक्स कलेक्शन में 1.2 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है। ।
फिल्म की कास्ट और कहानी
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले है । इस फिल्म में वह बाप और बेटे दोनों की भूमिका निभा रहे है,जिसमे पिता कैप्टोन है, जबकि बेटा पुलिसवाला। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। और इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर जैसे कई लोग इस फिल्म की कास्टल में शामिल हैं। साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त का कैमियो रोल भी है। बताया जाता है।
हिंदी शो के लिए बिके 9,200 टिकट्स, और तेलुगु के 360
बीते दिनों एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की एडवांस बुकिंग से जुड़ा डेटा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया की जवान ने रिलीज के दो हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग से करीब 1.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जिसमें हिंदी के लिए लगभग 9200 टिकित , और तेलुगू के लिए 360 व तमिल के लिए 200 टिकीट बीकी हैं।