आयकर विभाग ने झारखंड और ओडिशा के कई शहरों में छापामारा है करोड़ों की नकदी मिली है। झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के राँची और लोहरदगा स्थित आवास के अतिरिक्त उनके नजदीकियों के ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। उनके यहाँ अलमारियों में भर कर पैसा रखा गया था जिसका कोई हिसाब किताब नहीं था। उनके अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी अब भी जारी है।
शराब कारोबार में टैक्स चोरी के मामले में विभाग ने झारखंड के रांची, लोहरदगा समेत साहू के आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बंगाल में भी कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है। पहले दिन बुधवार को छापेमारी में 50 करोड़ बरामद किए गए थे। दूसरे दिन अलग अलग जगहों से 100 करोड़ को नकदी बरामद की गई।
मालूम हो कि ओडिशा में धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां हैं। इनमें बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड व किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं। कुछ कंपनियों में धीरज साहू भी निदेशक हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा नकदी ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) के परिसर से बरामद की गई है।
वहीं बरामद नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं। 50 करोड़ रुपये की गिनती किए जाने के बाद मशीनें भी खराब हो गई थी, फिर नई मशीनें मंगाई गई। छापेमारी में नकदी तथा आय व्यय से जुड़े दस्तावेजों के अलावा और क्या मिला है, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है। आयकर विभाग ने बलांगीर जिले के सुदापाड़ा और टिटिलागढ़ शहर में साहू से जुड़े दो अन्य शराब व्यापारियों के आवासों पर भी एक साथ छापेमारी की। वहां से भी नकदी जब्त की गई है।
धीरज साहू वर्ष 2018 से झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले भी एक बार वह कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। वह राज्य में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हैं। हालाँकि अब उनके ओडिशा और झारखंड स्थित ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद हो रही है।