अगस्त महीने में रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। और इस फिल्म ने अगस्त महीने के तीसरे रविवार भी 17करोड़ की बंपर कमाई कि है साथ ही “केजीएफ 2” का रिकॉर्ड तोड़कर “गदर 2” भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी है। “गदर 2” रिलीज होने से लेकर अबतक 456 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है। साथ ही “दंगल” और “बाहुबली 2” से “गदर 2” सबसे ऊपर है। तो वहीं दूसरी और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘’ड्रीम गर्ल 2’’ ‘पूजा’ की अदाओं पर फिदा हुए लोगों ने इस फिल्म को भी 40 करोड़ के पार पहुंचा दिया है।
ड्रीम गर्ल 2 पहले वीकेंड पर पहुंची 40 करोड़ के पार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10.69 करोड़ की कमाई की थी। फिर दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 14.02 करोड़ रहा। इसी बीच संडे को आंकड़ों में उछाल देखने को मिला और सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए। कुल मिलाकर आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले तीन दिनों में 40.71 करोड़ की कमाई की है।
450 करोड़ के पार पहुंची गदर 2
‘’गदर 2’’ ने भी रिलीज के 17वें दिन बंपर कमाई की है। रविवार को 17 करोड़ के कलेक्शन के बाद अब गदर 2 की टोटल कमाई 456.95 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के इस हफ्ते 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने की पूरी पूरी उम्मीद है। वहीं अगस्त महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के तीसरे रविवार को महज 3.15 करोड़ ही कमाए, जिसके बाद ओएमजी 2 का टोटल कलेक्शन 135.02 करोड़ पहुंच गया है।
‘’गदर 2’’ बनी सबसे बड़ी तीसरी हिन्दी फिल्म
300 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही ‘गदर 2’ सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी थी। लेकिन अब सनी देओल की फिल्म इस लिस्ट में टॉप पोजीशन के बहुत करीब पहुंच गई है। देखा जाए तो सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की ‘पठान’, 524 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद एसएस राजामौली की प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2’ आती है, जिसके हिंदी वर्जन ने लगभग 511करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जिसके बाद अब देखा जाए तो ‘गदर 2’ ने तीसरे नंबर पर खेल कर दिखाया। अबतक रॉकिंग स्टार यश की बॉक्स ऑफिस ‘मॉन्स्टर’ फिल्म KGF 2 434 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी। लेकिन अब सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने इसे पीछे छोड़ ऑल टाइम रिकॉर्ड्स में, तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म मे अपना नाम बना लिया है।