तेलंगाना हैदराबद में राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्र प्रवालिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा का नाम प्रवल्लिका है जो वारंगल की रहने वाली थी जिसकी उम्र 23 वर्षीय है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी के लिए वह हैदराबाद आई थी। प्रवालिका नें ग्रुप-1 और ग्रुप-2 दोनों परीक्षाओं का प्रयास किया था। ग्रुप-1 की परीक्षाएं दो बार रद्द कर दी गईं और ग्रुप-2 की परीक्षाएं भी चुनाव के कारण फिर से स्थगित कर दी गईं।जिसकी वजह से परेशान प्रवल्लिका ने यह कदम उठाया। ‘प्रवालिका की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिससे सैकड़ों युवा उसके हॉस्टल के पास जमा हो गए। छात्र की आत्महत्या के बाद छात्रों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
परीक्षा का बार-बार कैंसिल होना
बार-बार परीक्षा कैंसिल होने के कारण प्रवालिका ने निराश होकर यह कदम उठाया। उसके परिजनों और दोस्तों ने बताया कि “वह परीक्षा बार-बार कैंसिल हो जाने के कारण बहुत परेशान थी। प्रवालिका के एक करीबी दोस्त ने कहा, ”जब परीक्षाएं कैंसिल होती रहीं तो उसे एक निजी छात्रावास में रहना जारी रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
गुस्साए छात्रों ने की मांग
छात्रों की मांग है कि इससे पहले पुलिस प्रवालिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाए वह सरकार को इस बात का याद जरूर दिला दे कि प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम सरकार तय समय पर ही करवाई जाए। ताकि छात्रों को इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर ना हो। प्रवालिका की मौत की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगो व छात्रों ने हॉस्टल की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। और साथ ही पुलिस को भी इलाके में नहीं घुसने दिया। प्रवालिका की दोस्तों ने बताया कि जब वह रूम के अंदर गई तो वह बार-बार एग्जाम कैंसिल होने की समस्या से परेशान थी।
बीजेपी सांसद डॉ.के लक्ष्मण ने किया ट्वीट
बीजेपी सांसद डॉ. के लक्ष्मण ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि एक मेहनती छात्रा प्रवालिका की आत्महत्या की खबर बेहद दर्दनाक है। वह कई महीनों से लगन से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। लेकिन बीआरएस सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।